छतरपुर: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो बुंदेली इन्फ्लूएंसर बिन्नु रानी से जुड़ा हुआ है. खास बात यह है कि बिन्नु रानी ने अपने बुंदेली आवाज में एक वीडियो बनाया है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव भी साथ हैं. इस दौरान सीएम सहित पूरे अधिकारी ठहाका लगाते नजर आ रही है. इतना ही नहीं बिन्नु रानी ने सीएम मोहन से अपने वीडियो को लाइक, कमेंट करने के साथ फॉलो करवाने की बात कहलवाई.
बुंदेली अंदाज में बोली बिन्नू रानी
आपको बता दें राजधानी भोपाल में सीएम हाउस में डॉ मोहन यादव अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. तभी अचानक बिन्नु बैठक हॉल में अंदर आ गई. फिर अपने बुंदेली अंदाज में बोलते हुए हैलो गाइज मैं बिन्नो रानी सबको राम-राम बोलते हुए वीडियो बनाने लगती है. बिन्नू रानी का बुंदेली अंदाज में खटाखट वीडियो बनाते देख सीएम मोहन यादव सहित कमरे में मौजूद सभी अधिकारी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. बिन्नू रानी सीएम से मिलने पहुंची थी. जानकारी मिलने पर सीएम मोहन यादव उसे मिलने अंदर बुला लेते हैं. जहां वह वीडियो बनाती है.
10 माह पहले वीडियो बनाना किया शुरू
दरअसल, छतरपुर जिले के पहाड़गांव 'बिन्नू रानी जी' के नाम से मशहूर है, लेकिन इसका असली नाम दीपा यादव है. यह लड़की अभी 12 साल की है. वह एंजिल स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है. छतरपुर की बिन्नू रानी ने 10 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किया था. वह अब तक करीब 300 वीडियो अपलोड कर चुकी है, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. बिन्नू रानी की पढ़ाई का खर्च देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास उठा रहे हैं. बिन्नू रानी के सीएम के साथ बनाए गए वीडियो को सराहा जा रहा है. बिन्नू रानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती है.
यहां पढ़ें... हसीनाओं का डांस देख लंकेश के छूटे पसीने, उठाया गदा कर दिया ये काम एमपी यूपी के पहलवानों ने ठोकी ताल, धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक कुश्ती दंगल |
सीएम के साथ बिन्नू रानी की वीडियो वायरल
बिन्नू रानी के इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bundelibauchhar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, बुंदेली बिन्नू रानी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव संग, बोली गजब का है आपका घर'. बता दें वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं.