वाराणसी: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे INDIA गठबंधन से प्रत्याशी अजय राय की गाड़ियों की बुधवार को अचानक चेकिंग की गई है, जिसके बाद सोशल मीडिया सहित विपक्षी खेमे में बवाल मचा हुआ है. अजय राय ने गाड़ियों की चेकिंग का विरोध जताते हुए कहा कि, अपनी हार को सामने देखकर बीजेपी बौखला गई है. इसीलिए, ऐसी हरकतें कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रवासी जी, आपका विदा होना तय है.
वाराणसी में भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. लगातार चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं. सातवें यानी अंतिम चरण में एक जून को यहां पर वोटिंग होनी है. बुधवार को देर शाम INDIA गठबंधन प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की गाड़ियों की चेकिंग की गई है. इनकी ये गाड़ियां चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं. हालांकि अजय राय का कहना है कि, गाड़ियों से कुछ नहीं मिला है. सिर्फ परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
अजय राय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, 'अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार में भ्रमण के दौरान करौता में मेरी गाड़ियों को रोककर चेकिंग की गई. चुनाव आयोग के किसी अधिकारी बंधु ने बारी-बारी से मेरी सभी गाड़ियों की तलाशी ली. मगर, उनके हाथ कुछ नहीं लगा. आप सब खुद देखिए. आखिर क्यों हुई ये चेकिंग? अपनी हार को सामने देखकर भाजपा बौखला गई है. इसीलिए, ऐसी हरकतें कर रही है. उन्होंने कहा कि एक ओर काशी में प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े पोस्टर्स चुनाव आयोग के नियम को आंखें दिखा रहे हैं, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री की रैलियों ने जनता की नाक में दम कर दिया है'.
उन्होंने कहा कि, 'क्या बिना वजह बताए चुनाव में किसी प्रत्याशी के गाड़ी की चेकिंग की जा सकती है? ये सब चुनाव आयोग को नजर नहीं आ रहा है'. अजय राय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, 'खैर! चुनाव आयोग को भले न नजर आए मगर जनता सब देख रही है और जल्दी ही वो इन सबका जवाब देगी. प्रवासी जी! आप चाहे जितने जतन कर लें पर आपका विदा होना तो तय है'.
बता दें कि, अजय राय साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, और दोनों ही बार उन्होंने हार का सामना किया है. 2024 के चुनाव में वे पीएम मोदी के खिलाफ तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं.