सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 19 किलो चांदी बरामद की है. पकड़ी गई चांदी की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है. इस दौरान पकड़ा गया सर्राफा कारोबारी कोई ठोस जवाब नहीं दे सका. इसके चलते उसे गिरफ्तार कर आयकर विभाग और एफएससी टीम को सूचना दी गई है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग में पकडे जाने पर सर्राफ कारोबारी न तो कचांदी के ठोस सबूत दिखा पाया और ना ही संतोषजनक जवाब दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने कारोबारी को गाडी समेत हिरासत में लेकर क़ानूनी कार्यवाई की है.
बता दें, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में गुरुवार रात थाना फतेहपुर पुलिस कस्बा छुटमलपुर में चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार चालक को रोक कर चेकिंग की तो कार में 19 किलोग्राम चांदी बरामद हुई. पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम प्रणव जैन पुत्र अभय जैन निवासी छत्ता जम्बोदास थाना मंडी बताया, लेकिन वह भारी मात्रा में चांदी ले जाने के बाबत कोई ठोस प्रमाण व बात नहीं बता सका. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. साथ ही कार को कब्जे में लेकर 19 किलो चांदी से भरा बैग बरामद कर लिया गया. बरामद चांदी की कीमत करीब 16 लाख रुपये है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस यूपी-उत्तराखंड के बड़कलां बॉर्डर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक को रोक कर तलाशी ली गई थी. कार से 18 किलो 924 ग्राम चांदी से भरा बैग रखा हुआ मिला था. इसके बाद चांदी और कार चालक को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम प्रणव जैन पुत्र अभय जैन निवासी छत्ता जम्बोदास थाना मंडी बताया. हालांकि चांदी के बाबत वह कोई संतोषजनक जवाब और साक्ष्य पेश नहीं कर सका. इसके बाद चांदी और कार को जब्त करते हुए उसके संबंध में आयकर विभाग और एफएससी टीम को सूचना कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर : चैकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : लड्डू खिलाकर लूटपाट करने वाली दुल्हन सहित 2 गरिफ्तार