ETV Bharat / state

हरियाणा में क्रिप्टो निवेश के नाम पर 8.91 लाख की ठगी, बैंक कर्मचारी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - Crypto investment fraud in Haryana - CRYPTO INVESTMENT FRAUD IN HARYANA

Crypto investment fraud in Haryana: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर पुलिस ने हरियाणा और पंजाब से गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चलते ही तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर सूचना दी. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर ठग गिरफ्तार कर लिए गए.

Crypto investment fraud in Haryana
गिरफ्तार आरोपी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 10:48 PM IST

पंचकूला: स्टेट नोडल साइबर थाना और हरियाणा साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ऑपरेशन टीम ने साइबर ठगी को रोकते हुए साइबर ठगों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है. साइबर पुलिस ने जिस मामले को सुलझाया, उसमें ठगों ने हिसार निवासी बजरंग को भारी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और फिर 8.91 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली.

निजी बैंक कर्मी 25 हजार में बिका

पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा हिसार निवासी बजरंग से बीती 11 जून को निवेश कर मुनाफे का लालच देकर 8.91 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया. लेकिन पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर समय पर 'गोल्डन टाइम पीरियड' में शिकायत दर्ज करवाई गई. इस पर प्रदेश के साइबर चीफ ने तुरंत साइबर नोडल थाने को जांच के आदेश दिए. स्टेट नोडल साइबर थाना और हरियाणा साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ऑपरेशन टीम को साइबर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल हुई.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

स्टेट नोडल साइबर थाना पुलिस ने हिसार निवासी आरोपी चिराग, हिसार के ही एक निजी बैंक कर्मी साहिल और साइबर नोडल थाना पुलिस द्वारा पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले मोहित नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

टेलीग्राम चैनल से की धोखाधड़ी

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित को उसके एक दोस्त ने चीन में टेलिग्राम से CAPTAIN AMERICA (टैलिग्राम आईडी) पर उस व्यक्ति के साथ जान-पहचान करवाई, जो भारत में लोगों के साथ क्रिप्टो में निवेश का मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे. जबकि आरोपी साहिल एक निजी बैंक में कार्यरत है. साहिल ने कस्टमर के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर उसे आरोपी चिराग को 25 हजार रुपए में बेच दिया था. बैंक खाते से इन जालसाजों का मोबाइल नंबर रजिस्टर किया गया था, जो खाता की यूपीआई आईडी चिराग ने दूसरे आरोपी मोहित को टेलिग्राम पर भेजी. इसके बाद मोहित ने यही यूपीआई आईडी टेलीग्राम पर Captain America को भेजी.

विदेश से ऑपरेट करते हैं टेलीग्राम चैनल

पुलिस ने बताया कि साइबर नोडल थाना पुलिस को जांच में पता लगा कि शिकायतकर्ता बजरंग से ठगी गई राशि अलग-2 खातों में ट्रांसफर करवाई गई थी. सभी फर्जी ट्रांजेक्शन आरोपी चिराग के फर्जी खाते में भेजी गई थी. लेकिन आरोपी फंस न जाए इसके लिए चिराग, हिसार से चंडीगढ़ आकर सेक्टर-39/डी, सेक्टर-22-बी के एरिया के एटीएम से कैश निकलवा लिए थे. शेष कैश अलग-अलग पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को ऑनलाइन पेमेंट करके कैश ले लिया गया. इसके बाद चिराग ने अपना 5 प्रतिशत कमीशन रखकर, नकद राशि आरोपी मोहित को दी.

यूएस डॉलर खरीद कैप्टन अमेरिका को भेजी

आरोपी मोहित ने ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से यूएस डॉलर खरीदकर Captain America को भेजा. जांच में कई बैंक खातों में धोखाधड़ी की राशि को सर्कुलेशन करना पाया गया. तफ्तीश में सामने आया कि अलग-2 शहरों में खाता बेचने वाले एजेंट बैठे हैं. जो गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनसे खाता की किट लेकर साइबर ठगों तक पहुंचाते हैं. पुलिस ने अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और विदेश में बैठें ठगों को नहीं छोड़ने की बात कही.

लालच में जालसाजों के झांसे में न आएं

साइबर चीफ एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ऐसी ठगी का मूल कारण जल्दी पैसा कमाना होता है. पीड़ित लालच में आकर जालसाजों के चक्कर में फंस जाते हैं. पैसा निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य है और आम जनता निवेश बारे जागरूक नहीं है. निवेश से पहले आरबीआई की गाइडलाइंस जरूर पढ़ें. किसी भी टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर अपनी कमाई को ना खोएं और साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज कराएं.

ऑनलाइन कमीशन का लालच देकर ठगी

पुलिस जांच में पता लगा कि साइबर जालसाजों द्वारा लोगों को टेलीग्राम एप पर कई प्रकार के संदेश भेजकर ठगा जा रहा है. साइबर ठग ऑनलाइन जॉब, पार्ट टाइम जॉब, टास्क पूरा करने जैसे वीडियो, चैनल लाइक या सब्स्क्राइब कराने पर कमीशन का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसके अलावा क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लोगों को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कई गुना लाभ का प्रलोभन देकर ठगी की जाती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो कंपनी बिनेंस पर शिकंजा, FIU ने 18 करोड़ रुपये लगाया जुर्माना
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ट्रेडिंग से सावधान! व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के 4 माह बाद ज्वेलर्स से हुई करोड़ों रुपये की ठगी

पंचकूला: स्टेट नोडल साइबर थाना और हरियाणा साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ऑपरेशन टीम ने साइबर ठगी को रोकते हुए साइबर ठगों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है. साइबर पुलिस ने जिस मामले को सुलझाया, उसमें ठगों ने हिसार निवासी बजरंग को भारी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और फिर 8.91 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली.

निजी बैंक कर्मी 25 हजार में बिका

पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा हिसार निवासी बजरंग से बीती 11 जून को निवेश कर मुनाफे का लालच देकर 8.91 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया. लेकिन पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर समय पर 'गोल्डन टाइम पीरियड' में शिकायत दर्ज करवाई गई. इस पर प्रदेश के साइबर चीफ ने तुरंत साइबर नोडल थाने को जांच के आदेश दिए. स्टेट नोडल साइबर थाना और हरियाणा साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ऑपरेशन टीम को साइबर ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल हुई.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

स्टेट नोडल साइबर थाना पुलिस ने हिसार निवासी आरोपी चिराग, हिसार के ही एक निजी बैंक कर्मी साहिल और साइबर नोडल थाना पुलिस द्वारा पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले मोहित नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

टेलीग्राम चैनल से की धोखाधड़ी

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित को उसके एक दोस्त ने चीन में टेलिग्राम से CAPTAIN AMERICA (टैलिग्राम आईडी) पर उस व्यक्ति के साथ जान-पहचान करवाई, जो भारत में लोगों के साथ क्रिप्टो में निवेश का मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे. जबकि आरोपी साहिल एक निजी बैंक में कार्यरत है. साहिल ने कस्टमर के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर उसे आरोपी चिराग को 25 हजार रुपए में बेच दिया था. बैंक खाते से इन जालसाजों का मोबाइल नंबर रजिस्टर किया गया था, जो खाता की यूपीआई आईडी चिराग ने दूसरे आरोपी मोहित को टेलिग्राम पर भेजी. इसके बाद मोहित ने यही यूपीआई आईडी टेलीग्राम पर Captain America को भेजी.

विदेश से ऑपरेट करते हैं टेलीग्राम चैनल

पुलिस ने बताया कि साइबर नोडल थाना पुलिस को जांच में पता लगा कि शिकायतकर्ता बजरंग से ठगी गई राशि अलग-2 खातों में ट्रांसफर करवाई गई थी. सभी फर्जी ट्रांजेक्शन आरोपी चिराग के फर्जी खाते में भेजी गई थी. लेकिन आरोपी फंस न जाए इसके लिए चिराग, हिसार से चंडीगढ़ आकर सेक्टर-39/डी, सेक्टर-22-बी के एरिया के एटीएम से कैश निकलवा लिए थे. शेष कैश अलग-अलग पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को ऑनलाइन पेमेंट करके कैश ले लिया गया. इसके बाद चिराग ने अपना 5 प्रतिशत कमीशन रखकर, नकद राशि आरोपी मोहित को दी.

यूएस डॉलर खरीद कैप्टन अमेरिका को भेजी

आरोपी मोहित ने ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से यूएस डॉलर खरीदकर Captain America को भेजा. जांच में कई बैंक खातों में धोखाधड़ी की राशि को सर्कुलेशन करना पाया गया. तफ्तीश में सामने आया कि अलग-2 शहरों में खाता बेचने वाले एजेंट बैठे हैं. जो गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनसे खाता की किट लेकर साइबर ठगों तक पहुंचाते हैं. पुलिस ने अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और विदेश में बैठें ठगों को नहीं छोड़ने की बात कही.

लालच में जालसाजों के झांसे में न आएं

साइबर चीफ एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ऐसी ठगी का मूल कारण जल्दी पैसा कमाना होता है. पीड़ित लालच में आकर जालसाजों के चक्कर में फंस जाते हैं. पैसा निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य है और आम जनता निवेश बारे जागरूक नहीं है. निवेश से पहले आरबीआई की गाइडलाइंस जरूर पढ़ें. किसी भी टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर अपनी कमाई को ना खोएं और साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज कराएं.

ऑनलाइन कमीशन का लालच देकर ठगी

पुलिस जांच में पता लगा कि साइबर जालसाजों द्वारा लोगों को टेलीग्राम एप पर कई प्रकार के संदेश भेजकर ठगा जा रहा है. साइबर ठग ऑनलाइन जॉब, पार्ट टाइम जॉब, टास्क पूरा करने जैसे वीडियो, चैनल लाइक या सब्स्क्राइब कराने पर कमीशन का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसके अलावा क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लोगों को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कई गुना लाभ का प्रलोभन देकर ठगी की जाती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो कंपनी बिनेंस पर शिकंजा, FIU ने 18 करोड़ रुपये लगाया जुर्माना
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ट्रेडिंग से सावधान! व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के 4 माह बाद ज्वेलर्स से हुई करोड़ों रुपये की ठगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.