चंडीगढ़ : कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट और पार्षद का चुनाव लड़ चुके रुपिंदर सिंह उर्फ रूपी मुश्किलों में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. रुपिंदर सिंह , उनकी पत्नी बलविंदर कौर, उनके बेटे और यूथ कांग्रेस नेता रनजोत सिंह उर्फ रोनी और रूपी के पिता जसपाल सिंह के खिलाफ मोहाली पुलिस ने दो करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है.
कांग्रेस नेता पर ठगी का आरोप : मोहाली पुलिस के मुताबिक फेस 8 के प्लॉट की खरीद-फरोख्त को लेकर रुपिंदर सिंह उर्फ रूपी समेत उनके परिवार के चार लोगों पर ठगी का आरोप है जिसमें उनकी पत्नी, बेटा और उनके पिता शामिल है. मोहाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मोहाली के सेक्टर 70 निवासी सौरभ गोयल से प्लॉट का एक सौदा किया था. इस प्लॉट में सबका शेयर बनाया गया था, जबकि बयाना के पैसे लेने के बाद आरोपी रजिस्ट्री करवाने में असफल रहा.
पुलिस ने किया गिरफ्तार : सौरभ को धोखाधड़ी का शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. मोहाली पुलिस ने रुपिंदर सिंह उर्फ रूपी को दो लोगों के साथ घर से गिरफ्तार किया है. वहीं रुपिंदर सिंह उर्फ रूपी ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि उनका सौरभ गोयल से कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जानिए कि फिलहाल विनेश फोगाट क्यों नहीं जा सकती राज्यसभा, क्या है टेक्निकल लोचा ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा में राज्यसभा के "रण" के लिए नॉमिनेशन शुरू, उम्मीदवारों के नामों पर सस्पेंस बरकरार, 3 सितंबर को वोटिंग
ये भी पढ़ें : अंग्रेज़ों की दुश्मन "बुलबुल",जानिए कौन थी वो महिला जिसे ब्रिटिश हुकूमत ने दी थी फांसी ?