ETV Bharat / state

पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का ऐलान, हरियाणा के नेताओं ने किया केंद्र सरकार का धन्यवाद

Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया. जिसके बाद हरियाणा के नेताओं ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया.

Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna
Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2024, 7:44 PM IST

पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का ऐलान, हरियाणा के नेताओं ने किया केंद्र सरकार का धन्यवाद

चंडीगढ़/झज्जर/भिवानी: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर इसकी जानकारी दी. इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत रत्न की घोषणा पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा 'पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सम्मान की बात है. तीनों महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित और उनके आधारभूत मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी. किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित किया. आपातकाल में भी लोकतंत्र को जीवित रखने में चौधरी चरण सिंह का अहम योगदान रहा.

भिवानी में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने स्वर्गीय चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया और कहा कि चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन के प्रयासों से किसान वर्ग काफी ऊपर उठा है. उन्होंने कहा है कि अब पद्म पुरस्कारों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. खाप पंचायतों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई. अहलावत खाप, गुलिया खाप, धनखड़ खाप के साथ अन्य खापों ने भारत रत्न के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया. खापों ने कहा कि ये फैसला सभी को गौरवान्वित करने वाला पल है.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में कहा कि हमारी सरकार ने सभी महान लोगों को भारत रत्न दिया है. ये वो लोग हैं. जो इसके लायक हैं. सभी को भारत रत्न दिया है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह भी किसानों के बहुत बड़े नेता थे, किसानों के लिए बहुत लड़ाई लड़ी. आज उनका भी सम्मान हमारी सरकार ने किया है. विज ने कहा कांग्रेस नेहरू गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पाई. जबकि हमारी पार्टी कभी किसी पार्टी, धर्म या जाति को नहीं देखती, जो काबिल है उसको सम्मान दिया जाता है.

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई और कहा कि वो किसानों के मसीहा थे. उनको ये सम्मान मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने पूरा जीवन देश और किसानों को समर्पित किया था. चरण सिंह को भारत रत्न देने पर उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया. पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल को भारत रत्न देने की मांग का देवेंद्र बबली ने समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन को भारत रत्न

ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, राजनीतिक प्रेक्षकों की नजर से जानें, हरियाणा की जाट राजनीति पर क्या पड़ेगा असर

पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का ऐलान, हरियाणा के नेताओं ने किया केंद्र सरकार का धन्यवाद

चंडीगढ़/झज्जर/भिवानी: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर इसकी जानकारी दी. इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत रत्न की घोषणा पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा 'पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सम्मान की बात है. तीनों महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित और उनके आधारभूत मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी. किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित किया. आपातकाल में भी लोकतंत्र को जीवित रखने में चौधरी चरण सिंह का अहम योगदान रहा.

भिवानी में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने स्वर्गीय चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया और कहा कि चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन के प्रयासों से किसान वर्ग काफी ऊपर उठा है. उन्होंने कहा है कि अब पद्म पुरस्कारों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. खाप पंचायतों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई. अहलावत खाप, गुलिया खाप, धनखड़ खाप के साथ अन्य खापों ने भारत रत्न के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया. खापों ने कहा कि ये फैसला सभी को गौरवान्वित करने वाला पल है.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में कहा कि हमारी सरकार ने सभी महान लोगों को भारत रत्न दिया है. ये वो लोग हैं. जो इसके लायक हैं. सभी को भारत रत्न दिया है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह भी किसानों के बहुत बड़े नेता थे, किसानों के लिए बहुत लड़ाई लड़ी. आज उनका भी सम्मान हमारी सरकार ने किया है. विज ने कहा कांग्रेस नेहरू गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पाई. जबकि हमारी पार्टी कभी किसी पार्टी, धर्म या जाति को नहीं देखती, जो काबिल है उसको सम्मान दिया जाता है.

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई और कहा कि वो किसानों के मसीहा थे. उनको ये सम्मान मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने पूरा जीवन देश और किसानों को समर्पित किया था. चरण सिंह को भारत रत्न देने पर उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया. पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल को भारत रत्न देने की मांग का देवेंद्र बबली ने समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन को भारत रत्न

ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, राजनीतिक प्रेक्षकों की नजर से जानें, हरियाणा की जाट राजनीति पर क्या पड़ेगा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.