चतरा: जिले में सात फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के हेठबैरियो गांव में हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में शामिल खूंखार नक्सली राजदेव उर्फ रामचन्द्र उर्फ जेठा गंझू को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह सफलता सदर थाना क्षेत्र के हेठबैरियो गांव से मिली. टीएसपीसी के दुर्दांत एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू दस्ते के मारक दस्ते का सदस्य नक्सली जेठा सदर थाना क्षेत्र के हेठबैरियो गांव का रहने वाला है.
भारी हथियार बरामद
गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस से लूटे गए दो लोडेड एसएलआर राइफल, एसएलआर राइफल की तीन मैगजीन, 7.62 एमएम एसएलआर राइफल की 210 राउंड गोलियां, दो मैगजीन पाउच, एक एंड्रॉइड मोबाइल और 7.62 एमएम का 9 खोखा और 5.65 एमएम इंसास राइफल के सात खोखे बरामद किये गये हैं. सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर सदर थाना में गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल क्षेत्र टंडवा और चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय था.
पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने किया था हमला
एसडीपीओ ने बताया कि सात फरवरी को सदर थाना और वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित हेठबरियो गांव के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में दो पुलिसकर्मी सुकन राम और सिकंदर सिंह शहीद हो गये. वहीं आकाश सिंह नामक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अफीम नष्टीकरण अभियान से लौट रही पुलिस पार्टी पर हुए इस हमले में एरिया कमांडर सहेंद्र के साथ गिरफ्तार नक्सली जेठा गंझू भी शामिल था. जेठा ने ही अन्य नक्सलियों के साथ जंगल में छुपकर अपनी एसएलआर राइफल से पुलिस जवानों और वाहनों पर फायरिंग की थी.
लगातार चलाया जा रहा नक्सलियों के खिलाफ अभियान
एसडीपीओ ने कहा कि घटना के बाद से चतरा पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इससे पहले घटना में शामिल नक्सली रमेश मुंडा को सोमवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि नक्सली अफीम माफियाओं और तस्करों को संरक्षण देकर नक्सल प्रभावित और सुदूर जंगली इलाकों में अफीम की खेती कर रहे हैं. नक्सली नहीं चाहते कि पुलिस जंगलों में जाकर नक्सलियों के लालच में आकर ग्रामीणों द्वारा की जा रही पोस्ता और अफीम की खेती को नष्ट करे.
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली जेठा गंझू ने पुलिस के सामने संगठन से जुड़े कई राज खोले हैं. जेठा ने पुलिस को बताया कि सात फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के 16 नक्सली शामिल थे. घटना का नेतृत्व एरिया कमांडर हरेंद्र गंझू कर रहा था.
पुलिस ने सीन कराया रीक्रिएट
जेठा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम बुधवार को उसे घटनास्थल पर ले गई और सीन रीक्रिएट कराया. उसने पुलिस को बताया कि कौन से नक्सली कहां मोर्चा संभाले हुए थे और कैसे पुलिस गश्ती दल पर सड़क के दोनों ओर से गोलीबारी की गई. इस दौरान मौके से कई गोलियों के खोखे भी बरामद किये गये. गिरफ्तार नक्सली जेठा गंझू के खिलाफ इससे पहले सदर थाने में 17 सीएलए एक्ट के तहत तीन अन्य मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन घायल
यह भी पढ़ें: चतरा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सुकन पासवान के गांव में पसरा मातम, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई
यह भी पढ़ें: टीएसपीसी नक्सलियों पर अफीम का नशा हावी, अब पुलिस को निशाना बनाने की करने लगे जुर्रत, सकते में है मुख्यालय