ETV Bharat / state

झारखंड बनता जा रहा है अफगानिस्तान, जानिए भाजपा सांसद ने क्यों दिया ऐसा बयान - opium cultivation in jharkhand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 12:16 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 12:31 PM IST

Chatra MP Kalicharan Singh's visit to Palamu. चतरा सांसद ने कहा कि झारखंड में अफीम की खेती की वजह से कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंंने सख्ती से इसके खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है.

Chatra MP Kalicharan Singh statement regarding opium cultivation in jharkhand
मीडिया से बात करते हुए चतरा सांसद कालीचरण सिंह (ईटीवी भारत)

पलामूः भारतीय जनता पार्टी के सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि पोस्ता (अफीम) की खेती के कारण राज्य अफगानिस्तान की तरफ बढ़ रहा है. अफीम की खेती और कारोबार से पीढ़ियां बर्बाद हो रही हैं. इसे रोकने के लिए सभी तंत्र को एक साथ पहल करने की जरूरत है.

मीडिया से बात करते चतरा सांसद कालीचरण सिंह (ईटीवी भारत)

दरअसल कालीचरण सिंह पलामू के दौरे पर थे और गुरुवार को वह पलामू परिसदन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद में सबसे पहले नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से संपर्क किया है. नारकोटिक्स के अधिकारियों के उन्होंने नंबर लिया है. चतरा लोकसभा क्षेत्र अफीम की खेती से सबसे अधिक प्रभावित है. इसे रोकने के लिए अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और सख्ती बरतने को भी कहा जाएगा.

सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान प्रभावित हुआ है. पूरे मामले में भी नारकोटिक्स से बात कर कार्रवाई की मांग करेंगे और साथ ही साथ लोकसभा में भी इस बात को उठाया जाएगा.

सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि मंडल डैम के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जहां तक उन्हें जानकारी है मंडल डैम के विस्थापितों के मुआवजा का मामला राज्य सरकार के स्तर से लंबित है. मामले को लेकर वह और पलामू सांसद एक साथ विभाग एवं सरकार स्तर पर बातचीत करेंगे. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई बड़ा मुद्दा है. वे लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. सांसद ने कहा कि हर घर नल जल योजना को राज्य सरकार ने सही रूप से क्रियान्वयन नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंः

चतरा से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते, कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने मानी अपनी हार - Chatra Lok Sabha Seat Result

पलामूः भारतीय जनता पार्टी के सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि पोस्ता (अफीम) की खेती के कारण राज्य अफगानिस्तान की तरफ बढ़ रहा है. अफीम की खेती और कारोबार से पीढ़ियां बर्बाद हो रही हैं. इसे रोकने के लिए सभी तंत्र को एक साथ पहल करने की जरूरत है.

मीडिया से बात करते चतरा सांसद कालीचरण सिंह (ईटीवी भारत)

दरअसल कालीचरण सिंह पलामू के दौरे पर थे और गुरुवार को वह पलामू परिसदन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद में सबसे पहले नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से संपर्क किया है. नारकोटिक्स के अधिकारियों के उन्होंने नंबर लिया है. चतरा लोकसभा क्षेत्र अफीम की खेती से सबसे अधिक प्रभावित है. इसे रोकने के लिए अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और सख्ती बरतने को भी कहा जाएगा.

सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान प्रभावित हुआ है. पूरे मामले में भी नारकोटिक्स से बात कर कार्रवाई की मांग करेंगे और साथ ही साथ लोकसभा में भी इस बात को उठाया जाएगा.

सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि मंडल डैम के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जहां तक उन्हें जानकारी है मंडल डैम के विस्थापितों के मुआवजा का मामला राज्य सरकार के स्तर से लंबित है. मामले को लेकर वह और पलामू सांसद एक साथ विभाग एवं सरकार स्तर पर बातचीत करेंगे. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई बड़ा मुद्दा है. वे लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. सांसद ने कहा कि हर घर नल जल योजना को राज्य सरकार ने सही रूप से क्रियान्वयन नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंः

चतरा से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते, कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने मानी अपनी हार - Chatra Lok Sabha Seat Result

Last Updated : Jun 13, 2024, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.