ETV Bharat / state

चरखी दादरी सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत, कार के ओवरटेक करते समय हुआ हादसा - सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत

Charkhi Dadri Road Accident: चरखी दादरी में सड़क हादसा हो गया. हादसे में स्कूली छात्रा की मौत हो गई. जबकि अन्य को भी हल्की चोटे आई हैं. खबर है कि गांव पातुवास के पास कार के ओरटेक करते समय हादसा हो गया.

Charkhi Dadri Road Accident
Charkhi Dadri Road Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2024, 8:07 PM IST

चरखी दादरी सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक छात्रा की मौत की खबर है. चरखी दादरी में गांव पातुवास के समीप कार के ओवरटेक समय छात्राओं से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में दो छात्राओं को मामूली चोटें आई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की.

'मौके पर छात्रा की मौत': जांच अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि 'पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. गांव पातुवास में ऑटो पलट गई है. ऑटो में राजकीय स्कूल की छात्राएं सवार थी. छात्राएं ऑटो में सवार होकर ढाणी फोगाट स्कूल जा रही थी. उसी दौरान गांव के पास एक कार ने ओवरटेक किया तो ऑटो का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ऑटो पलट गया. हादसे में 9वीं क्लास की छात्रा नेहा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो छआत्राओं को मामली चोटे आई है. परिज के बयान दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की गई'.

'ऑटो से स्कूल जा रही थी 5 छात्राएं': वहीं, परिजन महीपाल सिंह व सरपंच गुणपाल ने बताया कि 'ऑटो में पांच छात्राएं सवार थी. ऑटो पलटने के कारण नेहा नीचे दब गई जिसके कारण उसकी मौत हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि छात्राओं को स्कूल तक जाने ले जाने के लिए ये ऑटो सरकार द्वारा लगवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि उनके गांव से करीब 20-25 लड़कियां ढाणी फोगाट स्कूल जाती है, लेकिन सरकार ने कम किराए के चक्कर में तीन पहिए का वाहन ऑटो लगाया हुआ है. जो जल्दी अनियंत्रित हो जाता है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए फोर व्हीलर की व्यवस्था की जानी चाहिए'.

ये भी पढ़ें: पानीपत सिविल अस्पताल में HIV संक्रमित युवक ने किया हंगामा, संक्रमित सुई लेकर स्टाफ के पीछे दौड़ा

ये भी पढ़ें: Panipat Refinery Store Manager Suicide: पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने की कथित आत्महत्या, कमरे के अंदर से बरामद हुआ शव

चरखी दादरी सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक छात्रा की मौत की खबर है. चरखी दादरी में गांव पातुवास के समीप कार के ओवरटेक समय छात्राओं से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में दो छात्राओं को मामूली चोटें आई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की.

'मौके पर छात्रा की मौत': जांच अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि 'पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. गांव पातुवास में ऑटो पलट गई है. ऑटो में राजकीय स्कूल की छात्राएं सवार थी. छात्राएं ऑटो में सवार होकर ढाणी फोगाट स्कूल जा रही थी. उसी दौरान गांव के पास एक कार ने ओवरटेक किया तो ऑटो का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ऑटो पलट गया. हादसे में 9वीं क्लास की छात्रा नेहा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो छआत्राओं को मामली चोटे आई है. परिज के बयान दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की गई'.

'ऑटो से स्कूल जा रही थी 5 छात्राएं': वहीं, परिजन महीपाल सिंह व सरपंच गुणपाल ने बताया कि 'ऑटो में पांच छात्राएं सवार थी. ऑटो पलटने के कारण नेहा नीचे दब गई जिसके कारण उसकी मौत हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि छात्राओं को स्कूल तक जाने ले जाने के लिए ये ऑटो सरकार द्वारा लगवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि उनके गांव से करीब 20-25 लड़कियां ढाणी फोगाट स्कूल जाती है, लेकिन सरकार ने कम किराए के चक्कर में तीन पहिए का वाहन ऑटो लगाया हुआ है. जो जल्दी अनियंत्रित हो जाता है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए फोर व्हीलर की व्यवस्था की जानी चाहिए'.

ये भी पढ़ें: पानीपत सिविल अस्पताल में HIV संक्रमित युवक ने किया हंगामा, संक्रमित सुई लेकर स्टाफ के पीछे दौड़ा

ये भी पढ़ें: Panipat Refinery Store Manager Suicide: पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने की कथित आत्महत्या, कमरे के अंदर से बरामद हुआ शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.