ETV Bharat / state

हरियाणा में दो घंटे की हंगामेदार महापंचायत के बाद फोगाट खाप ने चुना नया प्रधान, इन्हें मिली जिम्मेदारी - CHARKHI DADRI PHOGAT KHAP

हरियाणा में फोगाट खाप ने अपना नया प्रधान चुन लिया है. महापंचायत में इससे पहले काफी बहस हुई, फिर सुरेश फोगाट पर विश्वास जताया गया.

CHARKHI DADRI PHOGAT KHAP
फोगाट खाप ने चुना नया प्रधान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 6:31 PM IST

चरखी दादरी: स्वामी दयाल धाम पर रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. फोगाट खाप का प्रधान चुनने के लिए आयोजित इस महापंचायत में काफी हंगामा देखने को मिला. करीब दो घंटे के मंथन के बाद खाप के वर्तमान सचिव सुरेश फोगाट के नाम पर सहमति जताई गई, जिसके बाद नवनियुक्त प्रधान ने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और समाज द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया. वहीं इस दौरान खाप के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी सौंपी.

बलवंत सिंह ने दे दिया था इस्तीफा : बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट खाप के तत्कालीन प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी, जिसके चलते उस समय उन्होंने फोगाट खाप उन्नीस की प्रधानी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद धर्मपाल को कार्यकारी प्रधान नियुक्त कर नए प्रधान की नियुक्ति जल्द करने की बात कही गई थी. प्रधान की नियुक्ति के लिए रविवार को महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें फोगाट खाप के अलावा दूसरी खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचे.

फोगाट खाप ने चुना नया प्रधान (Etv Bharat)

सुरेश फोगाट का नाम हुआ फाइनल : लीलाराम समसपुर की अध्यक्षता में आयोजित इस महापंचायत में प्रधान नियुक्ति करने को लेकर उपस्थित लोगों ने काफी मंथन किया और कई नामों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिला. बाद में खाप के सचिव सुरेश फोगाट के नाम पर सहमति बनी और उन्हें प्रधान नियुक्ति किया गया. सुरेश फोगाट का नाम फाइनल किये जाने के बाद उन्होंने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका.

"समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे" : महापंचायत में प्रधान नियुक्त किए जाने के बाद सुरेश फोगाट मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो समाज हित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. फोगाट खाप के कार्यों व निर्णयों के चलते खाप का नाम पूरे प्रदेश में आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है. उनका प्रयास रहेगा कि पूर्व के प्रधानों ने जो कार्य किया है वे उससे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

इसे भी पढ़ें : दो पत्ती वेब सीरीज पर विवाद: हुड्डा खाप ने जताया विरोध, लीगल नोटिस भेजा, 10 नवंबर को होगी महापंचायत

चरखी दादरी: स्वामी दयाल धाम पर रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. फोगाट खाप का प्रधान चुनने के लिए आयोजित इस महापंचायत में काफी हंगामा देखने को मिला. करीब दो घंटे के मंथन के बाद खाप के वर्तमान सचिव सुरेश फोगाट के नाम पर सहमति जताई गई, जिसके बाद नवनियुक्त प्रधान ने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और समाज द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया. वहीं इस दौरान खाप के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी सौंपी.

बलवंत सिंह ने दे दिया था इस्तीफा : बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट खाप के तत्कालीन प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी, जिसके चलते उस समय उन्होंने फोगाट खाप उन्नीस की प्रधानी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद धर्मपाल को कार्यकारी प्रधान नियुक्त कर नए प्रधान की नियुक्ति जल्द करने की बात कही गई थी. प्रधान की नियुक्ति के लिए रविवार को महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें फोगाट खाप के अलावा दूसरी खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचे.

फोगाट खाप ने चुना नया प्रधान (Etv Bharat)

सुरेश फोगाट का नाम हुआ फाइनल : लीलाराम समसपुर की अध्यक्षता में आयोजित इस महापंचायत में प्रधान नियुक्ति करने को लेकर उपस्थित लोगों ने काफी मंथन किया और कई नामों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिला. बाद में खाप के सचिव सुरेश फोगाट के नाम पर सहमति बनी और उन्हें प्रधान नियुक्ति किया गया. सुरेश फोगाट का नाम फाइनल किये जाने के बाद उन्होंने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका.

"समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे" : महापंचायत में प्रधान नियुक्त किए जाने के बाद सुरेश फोगाट मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो समाज हित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. फोगाट खाप के कार्यों व निर्णयों के चलते खाप का नाम पूरे प्रदेश में आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है. उनका प्रयास रहेगा कि पूर्व के प्रधानों ने जो कार्य किया है वे उससे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

इसे भी पढ़ें : दो पत्ती वेब सीरीज पर विवाद: हुड्डा खाप ने जताया विरोध, लीगल नोटिस भेजा, 10 नवंबर को होगी महापंचायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.