भिवानी: राव तुलाराम स्टेडियम में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित हुई भर्ती रैली को लेकर अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. योग्यता सूची में अधिकतम उम्मीदवारों के साथ सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने पूरे भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है. सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी में चयन योग्यता में अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी (सभी शस्त्र) 149 उम्मीदवार का चयन हुआ हैं.
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद सांकले ने बताया कि दादरी की ओर से हरियाणा के 4 जिलों यानी चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के लिए भर्ती की जाती है. दिसंबर महीने में भर्ती कार्यालय की ओर से आयोजित रैली में चारों जिलों से युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसका परिणाम आ गया है.
घोषित परिणाम में भर्ती कार्यालय के अंर्तगत आने वाले चारों जिलों से कुल 149 युवाओं ने सफलता हासिल की है. कर्नल सांकले ने कहा कि पूरे देश में कुल रिक्तियों का 15 प्रतिशत प्राप्त करना सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी के लिए बहुत गर्व का क्षण है. इसका श्रेय चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले के युवाओं की मेहनत और उत्साह को जाता है. सभी सफल उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और प्रेषण तक आगे की कार्रवाई के लिए 9 मार्च 2024 को सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी कार्यालय में रिपोर्ट करनी है.
साल 2023 में 4 से 16 दिसंबर तक भग्निवीर भर्ती का आयोजन किया गया था. इसमें चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्र गढ़ और रेवाड़ी जिलों के युवा शामिल हुए थे. हर जिले के युवाओं के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए थे. अब इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें चरखी दादरी जिला योग्यता सूची में अधिकतम युवाओं के साथ पूरे देश में प्रथम आया है.
ये भी पढ़ें:
- हरियाणा के 4 जिलों को अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट 4 से 17 दिसंबर तक, एडमिट कार्ड जारी, यहां लीजिए पूरी जानकारी
- हरियाणा में अग्रिवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से, सेना कार्यालय ने जारी किए निर्देश
- अग्निवीर विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर परिणाम घोषित, ट्रेनिंग के लिए 28 फरवरी से सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्टिंग