चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में कानून-व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है. किसान भी अब वहां सुरक्षित नहीं हैं. चरखी दादरी के सदर थाना क्षेत्र में सरेआम एक किसान की किडनैपिंग की कोशिश की गई.
किसान के किडनैपिंग की कोशिश : चरखी दादरी के सदर थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी एक किसान के अपहरण का असफल प्रयास किया गया . इस दौरान बदमाशों ने किसान के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे. लोगों को जमा होते देख बदमाश किसान को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये. बाद में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और पीड़ित किसान का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
चीख-पुकार मची, भागे बदमाश : समसपुर गांव निवासी पीड़ित किसान वजीर सिंह ने बताया कि सोमवार को वो अल सुबह भैंस का दूध निकालकर एक गाड़ी से लोगों को देने के लिए अपने प्लॉट के बाहर खड़ा था. इसी बीच एक बिना नंबरों की एक गाड़ी आई जिसमें सवार कुछ युवक नीचे उतरे और अचानक से उस पर हमला कर अपनी गाड़ी में बैठाने लगे. जब उसने चीख-पुकार मचाई तो आसपास के लोग दौड़े आए और मौके से बदमाश फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.उन्होंने एक हमलावर की पहचान भी कर ली है. वो पास ही के इलाके का रहने वाला है.