नई दिल्ली: दिल्ली में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के संख्या बढ़ रही है.दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है. दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर हर पांच किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. फ्लाईओवर के नीचे चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने की योजना है, जिससे की यातायात भी प्रभावित नहीं हो और लोगों को सुविधा भी हो. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता हटने के बाद चार्जिंग कॉरिडोर बनाने का काम शुरू होगा.
अधिकारियों के मुताबिक, आउटर रिंग रोड को एक ऐसे मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा,जहां ईवी चार्जिंग स्टेशन ढूंढना बेहद आसान होगा. इससे नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को चार्जिंग को लेकर चिंता दूर हो जाएगी. वर्तमान में स्थिति यह है की पेट्रोल पंप की तरह ईवी चार्जिंग स्टेशन नहीं दिखाई देते हैं. यदि किसी को चार्जिंग स्टेशन पर वाहन चार्ज करने के लिए जाना पड़ता है तो वह गूगल मैप का सहारा लेते हैं. नए ईवी चार्जिंग स्टेशन खुलने से ईवी मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी और लोग आसानी से अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बन रहा चार्जिंग स्टेशन, मिलेगी ये सुविधाएं
47 किलोमीटर लंबी रिंग रोड आरके पुरम, मुनिरका, आईआईटी, नेहरू प्लेस, कालकाजी, ओखला उत्तर में आजादपुर, जहांगीर-पुरी, रोहिणी, मॉडल टाउन जैसे क्षेत्रों से होकर गुजरती है. एक अध्ययन के अनुसार रोजाना इस रोड से 10,000 से अधिक यात्री कार गुजरती हैं. नेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन इंडिया का कहना है कि, यदि कोई इलेक्ट्रिक वाहन लेकर बाहर से आता है तो उसे वाहन को चार्ज करने की चिंता नहीं होनी चाहिए. चार्जिंग स्टेशन खुलने से लोगों को लंबी कतार भी नहीं लगानी पड़ेगी. रिंग रोड पर हर पांच किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने के साथ जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को चार्जिंग स्टेशन ढूंढने में परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें : EV Charging Stations: सीएम केजरीवाल ने किया 42 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन