कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने चरस तस्करी के दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपियों से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस लेकर आए थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे.
पहला मामला: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में जब कुल्लू पुलिस की टीम मणिकर्ण घाटी में वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो इस दौरान पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने छरोडनाला कैंची मोड़ पर यातायात चेंकिग/ नाकाबंदी के दौरान प्रदीप (33 साल) निवासी गांव व डाकघर पधीपुर तहसील बैरी जिला झज्जर (हरियाणा) के कब्जा से 756 ग्राम चरस बरामद की है.
दूसरा मामला: वहीं, दूसरे एक अन्य मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने सियूंड नाकाबंदी के दौरान एक कार HP 01 D 5906 को प्रक्रियानुसार चेक किया तो अभिलाष (34 साल) निवासी टीलू डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के कब्जे से 279 ग्राम चरस बरामद की है और वाहन को संजीव कुमार (38 साल) निवासी नड्डी डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा चला रहा था.
आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश: कुल्लू पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुल्लू व भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा. वहीं, इन अभियोगों में आगामी जांच जारी है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने कहा कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कुल्लू पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल वासियों हो जाओ सावधान, कांगड़ा में AI के जरिए हुई 35 लाख रुपये की ठगी