मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला है. ज्योत्सना महंत के प्रचार के लिए खुद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं. प्रचार के लिए मनेंद्रगढ़ पहुंचे चरण दास महंत ने कहा कि सरोज पांडे कमजोर प्रत्याशी हैं. बीजेपी को इतना कमजोर प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारना चाहिए था. महंत के सियासी मंत्र पर बीजेपी ने करारा प्रहार किया.
महंत के सियासी मंत्री पर बीजेपी का पलटवार: महंत के बयान पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोरबा हो या दुर्ग सीट बीजेपी हर सीट को जीतेगी. कोरबा सीट पर भी सरोज पांडेय जीत दर्ज करेंगी. जायसवाल ने कहा कि ज्योत्सना महंत को पिछले पांच सालों से लोग खोज रहे हैं. लोगों को अबतक सांसद महोदय के दर्शन तक नहीं हुए. यहां की जनता नाम जानती है पर काम एक भी नहीं हुआ. बीजेपी प्रचंड बहुमत से कोरबा लोकसभा सीट पर विजय हासिल करेगी.
'महंत को सुरक्षित का मतलब नहीं पता': बैकुंठपुर से बीजेपी विधायक भैयालाल राजवाड़े ने महंत को निशाने पर लिया. राजवाड़े ने पूछा कि क्या महंत सुरक्षित सीट का मतलब समझते हैं. कांग्रेस की कंडिडेट हार रही हैं. जनता ने उनको देखा नहीं. जनता के लिए कोई काम नहीं किया. इलाके के लोग विकास के लिए तरस रहे हैं.
जोरदार होगा सियासी दंगल: चुनाव प्रचार जैसे जैसे जोर पकड़ता जा रहा है. वैसे वैसे सियासी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार में जुट गई हैं. पहले कोरबा लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर बाहरी और भीतरी की राजनीति शुरु हुई. अब कांग्रेस ने सरोज पांडेय को कमजोर प्रत्याशी बोलकर नया विवाद छेड़ दिया है.