ETV Bharat / state

पवन एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, ऑन ड्यूटी टीटीई ने CPR देकर लौटाईं सांसें - TTE SAVED LIFE BY GIVING CPR - TTE SAVED LIFE BY GIVING CPR

Pawan Express : पवन एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे एक टीटीई ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से एक बुजुर्ग यात्री की जान बचा ली. दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आ गया. ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई सविंद कुमार ने तत्काल CPR देकर बुजुर्ग की जान बचाई. छपरा में बुजुर्ग को ट्रेन से उतारकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पढ़िये पूरी खबर,

टीटीई सविंद कुमार
टीटीई सविंद कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 3:45 PM IST

छपराः पवन एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग के लिए ऑन ड्यूटी टीटीई सविंद कुमार देवदूत साबित हुए और अपनी सूझबूझ से उनकी जान बचा ली. जानकारी के मुताबिक पवन एक्सप्रेस के कोच ए-वन में सवार एक 65 साल के बुजुर्ग और उनके भाई बनारस जा रहे थे. अचानक बुजुर्ग यात्री बेहोश हो गये. खबर मिलने के बाद ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई सविंद कुमार ए-वन कोच में पहुंचे और CPR देकर बुजुर्ग की जान बचा ली.

अचानक आया हार्ट अटैकः बताया जाता है कि ये घटना दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में हुई. बनारस जा रहे 65 साल के यात्री अचानक बेहोश हो गये. जिसके बाद उनने भाई ने रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी देकर मदद मांगी. उसके बाद सोनपुर कमर्शियल कंट्रोल ने कोच के टीटीई को जानकारी दी.

टीटीई ने CPR देकर लौटाईं सांसें (ETV BHARAT)

15 मिनट तक दिया CPR: इस दौरान यात्री के साथ चल रहे उनके भाई ने अपने फैमिली डाक्टर से भी बात की और बताया कि वे पूरी तरह बेहोश हैं, सांसें चल रही हैं. फ़ैमिली डाक्टर ने सीपीआर देने की सलाह दी. तभी टीटीई सविंद कुमार भी कोच में पहुंच गये और उन्होंने बेहोश यात्री को करीब 15 मिट तक CPR दिया. जिसके बाद उनकी आंखें खुल गयीं और होश आ गया.

छपरा के अस्पताल में भर्ती करायाः थोड़ी ही देर बाद ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंच गयी, जहां स्टेशन पर पहले से ही रेलवे का चिकित्सकीय दल मौजूद था. बुजुर्ग यात्री को ट्रेन से उतारकर रेलवे अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा की गयी और फिर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

रेलवे ने की सम्मानित करने की घोषणाः टीटीई सविंद कुमार की इस सतर्कता और सूझबूझ पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की. साथ ही सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने भी सविंद कुमार को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंःसड़क पर CPR देकर डॉक्टर ने बचाई जान, पटना में जेपी पथ पर सड़क हादसा, भीड़ देखकर सिविल सर्जन ने रोकी अपनी गाड़ी - doctor saved life by giving cpr

सड़क पर CPR देने से बची बच्चे की जान, पढ़ें डॉक्टर की सूझबूझ से कैसे हुआ कमाल - Dr Ravali CPR on the road

क्या होता है CPR जिसके ना मिलने से हुई सिंगर KK की दर्दनाक मौत, जानें

छपराः पवन एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग के लिए ऑन ड्यूटी टीटीई सविंद कुमार देवदूत साबित हुए और अपनी सूझबूझ से उनकी जान बचा ली. जानकारी के मुताबिक पवन एक्सप्रेस के कोच ए-वन में सवार एक 65 साल के बुजुर्ग और उनके भाई बनारस जा रहे थे. अचानक बुजुर्ग यात्री बेहोश हो गये. खबर मिलने के बाद ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई सविंद कुमार ए-वन कोच में पहुंचे और CPR देकर बुजुर्ग की जान बचा ली.

अचानक आया हार्ट अटैकः बताया जाता है कि ये घटना दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में हुई. बनारस जा रहे 65 साल के यात्री अचानक बेहोश हो गये. जिसके बाद उनने भाई ने रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी देकर मदद मांगी. उसके बाद सोनपुर कमर्शियल कंट्रोल ने कोच के टीटीई को जानकारी दी.

टीटीई ने CPR देकर लौटाईं सांसें (ETV BHARAT)

15 मिनट तक दिया CPR: इस दौरान यात्री के साथ चल रहे उनके भाई ने अपने फैमिली डाक्टर से भी बात की और बताया कि वे पूरी तरह बेहोश हैं, सांसें चल रही हैं. फ़ैमिली डाक्टर ने सीपीआर देने की सलाह दी. तभी टीटीई सविंद कुमार भी कोच में पहुंच गये और उन्होंने बेहोश यात्री को करीब 15 मिट तक CPR दिया. जिसके बाद उनकी आंखें खुल गयीं और होश आ गया.

छपरा के अस्पताल में भर्ती करायाः थोड़ी ही देर बाद ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंच गयी, जहां स्टेशन पर पहले से ही रेलवे का चिकित्सकीय दल मौजूद था. बुजुर्ग यात्री को ट्रेन से उतारकर रेलवे अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा की गयी और फिर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

रेलवे ने की सम्मानित करने की घोषणाः टीटीई सविंद कुमार की इस सतर्कता और सूझबूझ पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की. साथ ही सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने भी सविंद कुमार को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंःसड़क पर CPR देकर डॉक्टर ने बचाई जान, पटना में जेपी पथ पर सड़क हादसा, भीड़ देखकर सिविल सर्जन ने रोकी अपनी गाड़ी - doctor saved life by giving cpr

सड़क पर CPR देने से बची बच्चे की जान, पढ़ें डॉक्टर की सूझबूझ से कैसे हुआ कमाल - Dr Ravali CPR on the road

क्या होता है CPR जिसके ना मिलने से हुई सिंगर KK की दर्दनाक मौत, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.