छपराः रेलवे की लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली, जबकि दूसरा झुलस गया. घटना छपरा-सोनपुर रेलखंड के शीतलपुर रेलवे स्टेशन की है जहां रेलवे का लूज एवर हेड वायर फुट ओवर ब्रिज के संपर्क में आ गया, जिससे ब्रिज पर काम कर रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आ गये. झटका लगते ही दोनों मजदूर ब्रिज से नीचे आ गिरे, जिसमें हेड इंजरी के कारण एक मजदूर की मौत गयी.
रेलवे ठेकेदार के लिए करता था कामः जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर का नाम तारकेश्वर कुमार राय था और वो दिघवारा थाना इलाके के फरहद्दा के रहनेवाले रामेश्वर राय का पुत्र था. तारकेश्वर राय रेलवे के ठेकेदार के लिए मजदूरी करता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
लूज ओवर हेड के कारण आया करंटः इस हादसे के पीछे रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल जब दोनों मजदूर फुट ओवर ब्रिज पर काम कर रहे थे तभी लूज ओवर हेड वाायर ब्रिज की शेड के संपर्क में आ गया. टीन का शेड होने के कारण करंट पूरे ब्रिज में दौड़ गया. वायर के संपर्क में आते ही मजदूरों को करंट का जोरदार झटका लगा और नीचे गिरे मजदूरों में से एक की मौत हेड इंजरी से हो गयी.
हादसे के बाद मचा हड़कंपः वहीं फुट ओवर ब्रिज में करंट आने और मजदूर की मौत के बाद पूरे प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया. अनाउंस कर सभी लोगों को ब्रिज पर चढ़ने से मना किया गया. सबसे बड़ी बात कि हादसे के समय ब्रिज पर दोनों मजदूरों के अलावा और कोई नहीं था. करंट की चपेट में आए दूसरे मजदूर का इलाज जारी है.
"शीतलपुर स्टेशन स्थित रेलवे फुट ब्रिज पर काम करने के दौरान करंट लगने के कारण एक मजदूर की फुट ब्रिज से गिरकर मौत हुई है."- धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी, सोनपुर जीआरपी
छपरा में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश नाकाम, पटरी पर रखा था बड़ा पत्थर - Lucknow Chhapra Express