छपराः पूरा परिवार जिसके अपहरण की बात को लेकर आशंकित था और पुलिस से बार-बार तलाश करने की अपील कर रहा था वो तो गुजरात के जामनगर में आराम की जिंदगी जी रहा था. जी हां, छपरा के स्वर्ण कारोबारी सचिन कुमार के अपहरण की बात झूठी निकली और आखिरकार पुलिस ने उसे छपरा से हजारों किलोमीटर दूर गुजरात के जामनगर से बरामद कर लिया.
3 लाख कैश और 245 ग्राम सोना जब्तः पुलिस ने सचिन कुमार से तीन लाख कैश और 245 ग्राम शुद्ध सोना भी बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख रूपये है. पुलिस ने सचिन की बरामदगी को लेकर बताया कि यह कोलकाता से लौटा और दुबारा पटना होते हुए गुजरात निकल गया था, जहां इसने जामनगर में अपना ठिकाना बनाया था.
रहस्यमय तरीके से लापता हुआ था सचिनः जानकारी के मुताबिक सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के शहीद चौक से सचिन कुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था.काफी तलाश के बाद जब सचिन की कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने 21 अगस्त की रात को गड़था थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
22 अगस्त से बंद हो गया मोबाइल नंबरः 21 अगस्त की रात को जहां परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं 22 अगस्त से सचिन का मोबाइल नंबर बंद हो गया. जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. वहीं पुलिस का दावा है कि सचिन एक दूसरे नंबर के जरिये अपनी पत्नी के संपर्क में था. वहीं पत्नी भी परिवारवालों के साथ थाने का चक्कर लगाती थी.
उच्च तकनीक के इस्तेमाल से पता किया लोकेशनः सचिन और उसकी पत्नी पुलिस के साथ-साथ परिजनों को भी गुमराह करते रहे. ऐसे में पुलिस ने उच्च तकनीक के सहारे सचिन के दूसरे नंबर को ट्रेस किया तो उसका लोकेशन गुजरात मिला. इस दौरान सचिन गुजरात के जामनगर से राजकोट भी गया और फिर जामनगर आकर रहने लगा.
जामनगर में मिला सचिनः पुलिस ने जब ये बात पूरी तरह सुनिश्चित कर ली कि सचिन जामनगर में ही है तो सब इंस्पेक्टर अजित कुमार, एसआईटी सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार और सिपाही संजीत कुमार जामनगर पहुंचे और जामनगर के सिटी सी डिवीजन थानान्तर्गत उसके ठिकाने से उसके एक दोस्त के साथ धर दबोचा.
आखिर क्यों किया नाटक ?: शहर के व्यवसायी वर्ग में छपरा नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज बुटनबाड़ी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय द्वारिका साह के पुत्र सचिन कुमार का गायब होना बेहद चर्चा का विषय बना था और अब उसका अपहरण वाला नाटक की चर्चा जोरों पर है.सचिन के बारे में ये चर्चा भी है कि वह ट्रेडिंग का काम भी करता है. वहीं एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि सचिन के ऊपर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
"सचिन के पास से इसका पासपोर्ट बरामद हुआ है.तीन लाख रुपये नगद और 245 ग्राम शुद्ध सोना बरामद हुआ है. वही इसके दो पासबुक भी मिले हैं, जिसमे 5 लाख 38 हजार 813 रुपये जमा हैं. सचिन और उसकी पत्नी पुलिस के साथ-साथ समाज और परिवार सबको गुमराह कर रहे थे. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी." - राज किशोर सिंह, एएसपी
ये भी पढ़ेंःपहले भगवान भोलेनाथ को किया प्रणाम, फिर उठा ले गया नाग, देखें वीडियो - THEFT FROM TEMPLE