खैरथल. जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के ततारपुर चौराहे के समीप गुरुवार की रात को शादी समारोह में देर रात को मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. झगड़े में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हमले की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया. ततारपुर थाना प्रभारी अंकेश कुमार ने बताया की ततारपुर में शादी समारोह के दौरान कुछ बारातियों के द्वारा शादी में शामिल लड़कियों को छेड़ने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर देखा तो कुछ लोग घायल थे, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि तीन की हालत गंभीर होने पर अलवर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. थाना प्रभारी अंकेश ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें: दोस्त की शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक की चाकू गोद कर हत्या
शादी समारोह में खूनी संघर्ष: घायल गिरधारी जाट ने बताया मेरे साढू की दो बेटियों की गुरुवार को शादी थी. देर रात को फेरे हुए उसके बाद मेरे साढू के भांजे और उसके कुछ दोस्त वहां पर बारात में आई लड़कियों को छेड़ रहे थे. इसी बात को लेकर बवाल बढ़ गया. इसी बात को लेकर उन्होंने हम पर हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया हम पर लाठी, डंडों व कुल्हाड़ी से हमला किया गया. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायल ने हमलावरों पर आरोप लगाया है कि उनके पास हथियार भी थे जो हवा में लहरा रहे थे. हमले में गिरधारी जाट, कैलाश जाट, रामस्वरूप जाट की हालत गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि बस हमने तो उनको टोक ही था कि ऐसा मत करो इस बात को लेकर उन्होंने हम पर हमला कर दिया.