ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा की बदलती तस्वीर, 20 साल बाद खुला नक्सली दहशत से बंद एसएचसी पोटाली - CHANGING PICTURE OF NAXALGARH

दंतेवाड़ा पोटाली गांव में नक्लसी दहशत के बाद हेल्थ सेंटर बंद कर दिया गया था.

Dantewada SHC Potali Health Center
दंतेवाड़ा एसएचसी पोटाली (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 1:54 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 2:01 PM IST

दंतेवाड़ा: 1 जनवरी 2025 को विधायक और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में SHC पोटाली का उद्घाटन हुआ. इस समारोह में लगभग 180 ग्रामीण शामिल हुए और इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया.

तीन गांवों के ढाई हजार लोगों का होगा इलाज: सब हेल्थ सेंटर पोटाली तीन गांवों के 2,583 निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बन चुका है. इस केंद्र में छह-बिस्तरों वाले वार्ड की भी सुविधा है. जिसके सफल संचालन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO), ग्रामीण स्वास्थ्य आर्गेनाइजर (RHO), और 26 मितानिन की टीम मौजूद है. यह केवल स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र नहीं है, बल्कि सामुदायिक सहयोग और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बन चुका है.

Dantewada SHC Potali Health Center
1 जनवरी 2025 को एसएचसी पोटाली का उद्घाटन (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्यों खास है पोटाली एसएचसी: दंतेवाड़ा जिले के घने जंगल में स्थित पोटाली गांव की कहानी अनगिनत संघर्षों, चुनौतियों और अंततः विजय की मिसाल है. साल 2004-05 में NMDC के बनाए पोटाली सब हेल्थ सेंटर (SHC) नक्सली हिंसा के कारण अपना उद्देश्य खो दिया. नक्सलियों ने इस भवन की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए. जिसके बाद नक्सलियों के डर और दहशत के कारण लगभग छह महीने बाद ही हेल्थ सेंटर बंद कर दिया गया.

आदिवासी ग्रामीणों को होती थी ये परेशानी: पोटाली सब हेल्थ सेंटर (SHC) बंद होने के बाद ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 7 किलोमीटर दूर अरनपुर या 18 किलोमीटर दूर समेली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पैदल जाना पड़ता था. कई बार सिर्फ बुनियादी दवाओं के लिए भी उन्हें मीलों चलना पड़ता था. यह स्थिति ग्रामीणों के लिए बेहद कठिन और निराशाजनक थी.

पोटाली SHC को पुनर्जीवित करने की कोशिश लाई रंग: साल 2021-22 में, आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (HWC) योजना के तहत पोटाली SHC को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव आया, तो यह ग्रामीणों के लिए एक नई आशा की किरण लेकर आया. जिला स्वास्थ्य टीम में शामिल WHO कंसलटेंट और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने पोटाली के लगभग 50-60 ग्रामीणों के साथ बैठकें की. जिसमें ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में बताया. ग्रामीणों की अपील और दृढ़ संकल्प ने अधिकारियों को प्रेरित किया. जिसके बाद SHC पोटाली के जीर्ण-शीर्ण भवन का नवीनीकरण शुरू हुआ.

हालांकि, यह यात्रा आसान नहीं थी. अप्रैल 2023 में अरनपुर के पास हुए एक बम धमाके में 10 सुरक्षा कर्मियों की मौत ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया. इस घटना के बाद ठेकेदारों और श्रमिकों ने अपनी सुरक्षा के डर से काम रोक दिया. इन सभी बाधाओं के बावजूद, पोटाली SHC को पुनर्जीवित करने का काम रुकने नहीं दिया गया. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर इस परियोजना को पूरा करने का प्रयास किया. सरकारी योजनाएं, जैसे ‘एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम’ और ‘नियाद नेल्लनार योजना’, ने इस परियोजना को गति दी और आखिरकार सब हेल्थ सेंटर पोटाली का 1 जनवरी 2025 को फिर से उद्घाटन हुआ.

ये भी पढ़ें

नक्सलियों के कोर एरिया कोरागुट्टा में खुला कैंप, 25 साल से बंद रोड में शुरू हुई आवाजाही

बस्तर में लगी पर्यटकों की बहार, साल 2024 में बैकफुट पर गए नक्सली

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का बस्तर दौरा, कुछ देर में पहुंचेंगे जगदलपुर

दंतेवाड़ा: 1 जनवरी 2025 को विधायक और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में SHC पोटाली का उद्घाटन हुआ. इस समारोह में लगभग 180 ग्रामीण शामिल हुए और इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया.

तीन गांवों के ढाई हजार लोगों का होगा इलाज: सब हेल्थ सेंटर पोटाली तीन गांवों के 2,583 निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बन चुका है. इस केंद्र में छह-बिस्तरों वाले वार्ड की भी सुविधा है. जिसके सफल संचालन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO), ग्रामीण स्वास्थ्य आर्गेनाइजर (RHO), और 26 मितानिन की टीम मौजूद है. यह केवल स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र नहीं है, बल्कि सामुदायिक सहयोग और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बन चुका है.

Dantewada SHC Potali Health Center
1 जनवरी 2025 को एसएचसी पोटाली का उद्घाटन (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्यों खास है पोटाली एसएचसी: दंतेवाड़ा जिले के घने जंगल में स्थित पोटाली गांव की कहानी अनगिनत संघर्षों, चुनौतियों और अंततः विजय की मिसाल है. साल 2004-05 में NMDC के बनाए पोटाली सब हेल्थ सेंटर (SHC) नक्सली हिंसा के कारण अपना उद्देश्य खो दिया. नक्सलियों ने इस भवन की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए. जिसके बाद नक्सलियों के डर और दहशत के कारण लगभग छह महीने बाद ही हेल्थ सेंटर बंद कर दिया गया.

आदिवासी ग्रामीणों को होती थी ये परेशानी: पोटाली सब हेल्थ सेंटर (SHC) बंद होने के बाद ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 7 किलोमीटर दूर अरनपुर या 18 किलोमीटर दूर समेली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पैदल जाना पड़ता था. कई बार सिर्फ बुनियादी दवाओं के लिए भी उन्हें मीलों चलना पड़ता था. यह स्थिति ग्रामीणों के लिए बेहद कठिन और निराशाजनक थी.

पोटाली SHC को पुनर्जीवित करने की कोशिश लाई रंग: साल 2021-22 में, आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (HWC) योजना के तहत पोटाली SHC को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव आया, तो यह ग्रामीणों के लिए एक नई आशा की किरण लेकर आया. जिला स्वास्थ्य टीम में शामिल WHO कंसलटेंट और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने पोटाली के लगभग 50-60 ग्रामीणों के साथ बैठकें की. जिसमें ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में बताया. ग्रामीणों की अपील और दृढ़ संकल्प ने अधिकारियों को प्रेरित किया. जिसके बाद SHC पोटाली के जीर्ण-शीर्ण भवन का नवीनीकरण शुरू हुआ.

हालांकि, यह यात्रा आसान नहीं थी. अप्रैल 2023 में अरनपुर के पास हुए एक बम धमाके में 10 सुरक्षा कर्मियों की मौत ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया. इस घटना के बाद ठेकेदारों और श्रमिकों ने अपनी सुरक्षा के डर से काम रोक दिया. इन सभी बाधाओं के बावजूद, पोटाली SHC को पुनर्जीवित करने का काम रुकने नहीं दिया गया. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर इस परियोजना को पूरा करने का प्रयास किया. सरकारी योजनाएं, जैसे ‘एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम’ और ‘नियाद नेल्लनार योजना’, ने इस परियोजना को गति दी और आखिरकार सब हेल्थ सेंटर पोटाली का 1 जनवरी 2025 को फिर से उद्घाटन हुआ.

ये भी पढ़ें

नक्सलियों के कोर एरिया कोरागुट्टा में खुला कैंप, 25 साल से बंद रोड में शुरू हुई आवाजाही

बस्तर में लगी पर्यटकों की बहार, साल 2024 में बैकफुट पर गए नक्सली

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का बस्तर दौरा, कुछ देर में पहुंचेंगे जगदलपुर

Last Updated : Jan 2, 2025, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.