जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर द्वारा पूर्व निर्धारित समय अनुसार मंगलवार को हैरिटेज हाईकोर्ट परिसर में साधारण सभा का आयोजन किया गया. साधारण सभा में अधिवक्ताओं की सर्वसम्मति से संविधान संशोधन करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी सहित अग्रिम कार्यकारिणी का कार्य 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
एसोसिएशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं की साधारण सभा आयोजित की गई. जिसमें पूर्व में सदस्य अधिवक्ताओं से प्राप्त प्रतिवेदन व ज्ञापन को एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में रखा गया और चर्चा की गई. लेकिन प्रतिवेदन में दिए गए सुझाव संघ के विधान से जुड़े होने की वजह से साधारण सभा में रखने का निर्णय लिया गया था. उसको लेकर 28 मार्च को साधारण सभा की सूचना जारी कर दी गई और मंगलवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में कई मामलों के साथ मुख्य मामला कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष करने पर अधिवक्ताओं ने अपने अपने मत एवं विचार प्रकट किए. उसके बाद सभी ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया. साधारण सभा की बैठक में पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाशचंद पितावत, राजेन्द्र दाधीच, श्यामसिंह गादेरी, मालमसिंह राठौड़, गोकुलेश बोहरा सहित कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए.