नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार से उत्तराखंड के देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है. यह बदलाव परिचालन कारणों से किया गया है. 22 जून 2024 से यह बदलाव लागू होगा. ट्रेन नंबर 22457/22458 आनंद विहार टर्मिनल- देहरादून- आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में सप्ताह में छह दिन चलती है. अभी यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक परिचालन कारणों से यह निर्णय लिया गया है कि बुधवार को आनंद विहार और देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसकी जगह बृहस्पतिवार को आनंद विहार- देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं होगा. बाकी सप्ताह के छह दिन वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा. बुधवार को भी ट्रेन चलाई जाएगी. 22 जून 2024 से यह निर्णय प्रभावित होगा. रेलवे की ओर से चार माह पहले ही सूचना जारी कर दी गई है, जिससे की लोगों को असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें : अयोध्या और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 22 जनवरी तक निरस्त, अन्य ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के आनं विहार टर्मिनल से सप्ताह में छह दिन शाम 5.50 बजे देहरादून के लिए निकलती है. यह ट्रेन मेरठ, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार होते हुए रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचती है. अगली दिन सुबह वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे आनंद विहार के लिए निकलती है. हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है. 29 मई 2023 को पहली बार दिल्ली से उत्तराखंड के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को रवाना किया गया. तेज रफ्तार से समय से गंतव्य तक पहुंचाने वाली वंदे भारत ट्रेन आज यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सोनीपत में हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, फ्रंट हिस्सा हुआ डैमेज