लखनऊ: भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ के गयासुद्दीन हैदर कैनाल नाले के अवैध कब्जे को हटाए जाने का विरोध किया है. यहां एक एलिवेटेड रोड बनाया जाना है. जिसको लेकर नगर निगम ने इस नाले के आसपास अवैध बस्ती में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया है. बड़े ध्वस्तीकरण की आशंका को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में उनको यहां से विस्थापित होने नहीं दिया जाएगा.
इसके बाद प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि हैदर कैनाल पर 16 किलोमीटर में बसी दलित बाहुल्य बस्तियां हैं, जो लगभग 100 वर्ष पुरानी है. जिसको सरकार एलिवेटेड रोड का हवाला देकर ध्वस्त करके बहुजन समाज की बड़ी संख्या को बेघर करने की साजिश कर रही है. पूर्व में जिस प्रकार से लखनऊ में स्थित अकबरनगर बस्ती को जबरन ध्वस्त करते हुए बड़ी आबादी (जिसमें मुस्लिम समाज बहुतायत रहता था) को बेदखल किया. इससे हजारों परिवार प्रभावित हुए. जबकि भारत के प्रत्येक नागरिक को यह अधिकार है कि उसको रोटी, कपड़ा, मकान की मूलभूत सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए.
कांशीराम स्लम एरिया मालिकाना हक योजना का उल्लंघन
चंद्रशेखर ने कहा कि वर्ष 2007 से 2012 के बीच में उत्तर प्रदेश सरकार में कांशीराम स्लम एरिया मालिकाना हक योजना लागू हुई थी. जिसके तहत उत्तर प्रदेश की किसी भी भूमि पर 10 वर्ष या उससे अधिक वर्षों से आवास बनाकर कोई भी भारत का नागरिक वास कर रहा है तो उसको विस्थापित न करते हुए उसी स्थल पर 30-30 मीटर का पट्टा रजिस्ट्री करके दिया जाना सरकार सुनिश्चित करेगी. जबकि वर्तमान सरकार इसका खुला उल्लंघन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की मांग है कि सरकार इस जन विरोधी फैसले को तत्काल वापस ले.
2027 में सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी
चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि जो पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, उसको 6 महीने में करने का वादा किया गया था. 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन भर्ती कब होगी. 65 लाख के करीब युवाओं ने नौकरी का फॉर्म भरा था, उनके भविष्य की चिंता सरकार क्यों नहीं कर रही है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में जातिवाद तभी समाप्त होगा जब हमारी पार्टी की सरकार आएगी. क्योंकि हम एक जातिविहीन समाज की कल्पना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-मेरठ के धोलड़ी गांव पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, कहा- प्रशासन सुरक्षा नहीं देती है तो खुद रहेंगे परिवार के साथ