ETV Bharat / state

चंडीगढ़ कार्निवल का हुआ रंगारंग उद्घाटन, समां बांधेंगे सतिंदर सरताज और मोहम्मद इरफान, फेरो फ्लूइड बैंड मचाएगा धमाल - CHANDIGARH CARNIVAL 2024

चंडीगढ़ यूटी के पर्यटन विभाग की ओर से सेक्टर 10 स्थित लेजर वैली में धूम-धाम से चंडीगढ़ कार्निवल की शुरुआत हो गई है.

CHANDIGARH CARNIVAL 2024
चंडीगढ़ कार्निवाल 202 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 25, 2024, 6:11 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को यूटी के पर्यटन विभाग की ओर से सेक्टर 10 स्थित लेजर वैली में धूम-धाम से चंडीगढ़ कार्निवल की शुरुआत की गई. यह आयोजन 27 अक्टूबर तक चलेगा. आज सूफी गायक सतिंदर सरताज शाम 7 बजे से सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी के सामने खुले मैदान में अपनी प्रस्तुति देंगे. दूसरे दिन बैंड 'फेरो फ्लूइड' की ओर से लाइव प्रस्तुति दी जाएगी. समापन के दिन गायक मोहम्मद इरफान उसी स्थान पर आगंतुकों का मनोरंजन करेंगे. यूटी की ओर से कई अन्य कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना बनाई गई है. कार्निवल की इस वर्ष की थीम 'वंडरलैंड' है.

सरकारी कॉलेज के छात्रों ने बनाई झांकियां: हर साल अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध चंडीगढ़ कार्निवल में इस बार भी बहुत कुछ खास होगा. कई म्यूजिकल नाइट्स होगी. बच्चों के लिए यहां कई तरह के गेम्स भी आयोजित हो रहे हैं. कार्निवाल का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने परेड को हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर मेयर कुलदीप कुमार और एडवाइजर राजीव वर्मा समेत प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. परेड में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्रों द्वारा बनाई गई झांकियां शामिल थी.

चंडीगढ़ कार्निवाल 202 (Etv Bharat)

कईं कार्यक्रम होंगे आयोजित : बता दें कि अगले तीन दिन तक चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित लेजर वैली में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. आज यानी कि शुक्रवार को पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज परफॉर्म करेंगे. वहीं 27 अक्टूबर को बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद इरफान परफॉर्म करेंगे. चंडीगढ़ कार्निवल में इस बार आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट की ओर से वंडरलैंड थीम पर कार्ट्स बनाए गए हैं, जिस पर परेड की गई. चंडीगढ़ कार्निवल में ललित कला अकादमी की ओर से एक एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी, जिसमें वर्ष 1966 में चंडीगढ़ कैसा दिखता था, वो दिखाया जाएगा. इसके साथ ही जो लोग अपने हुनर को यहां पर दिखाना चाहते हैं, उसके लिए भी स्टेज तैयार रहेगा. कार्निवल घूमने आने वाले लोग यहां फूड स्टॉल्स, एम्यूजमेंट पार्क, स्टोरी टेलिंग और सिंगिंग में भी हिस्सा ले सकेंगे.

अगले तीन दिन ये होंगे कार्यक्रम: पहले दिन, जहां दिनभर गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्रों की ओर से बनाई गई झांकियां आकर्षक का केंद्र होंगी. साथ ही खाने-पीने के लिए लगाई गई स्टॉल्स में अलग-अलग तरह के पकवान यहां चख सकते हैं. कुछ आर्टिस्ट की ओर से छोटी-छोटी प्रस्तुतियां भी दिखाई जाएगी, जिसमें हरियाणवी डांस, पंजाबी भांगड़ा, इटालियन डांसर, बंदर नाच और गायक सतिंदर सरताज की प्रस्तुती होगी. 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे फेरो फ्लूइड का लाइव प्रदर्शन होगा. आखिरी दिन गायक मोहम्मद इरफान खुले मैदान में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. साथ ही चंडीगढ़ की पुरानी तस्वीरों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष "चंडीगढ़ डाउन द मेमोरी लेन" प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. भारत के पहले बैंड ऑन व्हील्स ‘फ्लोइंग कर्मा’ द्वारा गायन प्रदर्शन भी कार्निवल का हिस्सा होगी. अंतिम दिन ‘साड़ी और स्थिरता’ थीम पर 5 किलोमीटर लंबी महिलाओं की साइकिल रैली को सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी. साथ ही, 27 अक्टूबर को दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का खेल भी आयोजित किया जाएगा.

सीआईआई चंडीगढ़ मेला भी शुरू: साथ ही सीआईआई चंडीगढ़ मेला शुक्रवार से 28 अक्टूबर तक चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से 280 से अधिक प्रदर्शक इसमें भाग लेंगे. मेला रोजाना सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. इस मौके पर सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत एएन ने कहा कि सीआईआई चंडीगढ़ मेले का 27वां संस्करण सिर्फ खरीदारी के बारे में नहीं है, यह एक ऐसा मंच है जो स्थानीय शिल्प कौशल और एमएसएमई को बढ़ावा देते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाता है. यह मेला कारीगरों और छोटे व्यवसायों के लिए एक प्रमुख आर्थिक चालक के रूप में कार्य करता है, और हम उन्हें वह दृश्यता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके वे हकदार हैं.

इसे भी पढ़ें : आज से चंडीगढ़ कार्निवल, छात्रों ने बनाई रंग-बिरंगी झांकियां जानें क्या रहेगा खास

चंडीगढ़: शुक्रवार को यूटी के पर्यटन विभाग की ओर से सेक्टर 10 स्थित लेजर वैली में धूम-धाम से चंडीगढ़ कार्निवल की शुरुआत की गई. यह आयोजन 27 अक्टूबर तक चलेगा. आज सूफी गायक सतिंदर सरताज शाम 7 बजे से सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी के सामने खुले मैदान में अपनी प्रस्तुति देंगे. दूसरे दिन बैंड 'फेरो फ्लूइड' की ओर से लाइव प्रस्तुति दी जाएगी. समापन के दिन गायक मोहम्मद इरफान उसी स्थान पर आगंतुकों का मनोरंजन करेंगे. यूटी की ओर से कई अन्य कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना बनाई गई है. कार्निवल की इस वर्ष की थीम 'वंडरलैंड' है.

सरकारी कॉलेज के छात्रों ने बनाई झांकियां: हर साल अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध चंडीगढ़ कार्निवल में इस बार भी बहुत कुछ खास होगा. कई म्यूजिकल नाइट्स होगी. बच्चों के लिए यहां कई तरह के गेम्स भी आयोजित हो रहे हैं. कार्निवाल का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने परेड को हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर मेयर कुलदीप कुमार और एडवाइजर राजीव वर्मा समेत प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. परेड में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्रों द्वारा बनाई गई झांकियां शामिल थी.

चंडीगढ़ कार्निवाल 202 (Etv Bharat)

कईं कार्यक्रम होंगे आयोजित : बता दें कि अगले तीन दिन तक चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित लेजर वैली में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. आज यानी कि शुक्रवार को पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज परफॉर्म करेंगे. वहीं 27 अक्टूबर को बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद इरफान परफॉर्म करेंगे. चंडीगढ़ कार्निवल में इस बार आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट की ओर से वंडरलैंड थीम पर कार्ट्स बनाए गए हैं, जिस पर परेड की गई. चंडीगढ़ कार्निवल में ललित कला अकादमी की ओर से एक एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी, जिसमें वर्ष 1966 में चंडीगढ़ कैसा दिखता था, वो दिखाया जाएगा. इसके साथ ही जो लोग अपने हुनर को यहां पर दिखाना चाहते हैं, उसके लिए भी स्टेज तैयार रहेगा. कार्निवल घूमने आने वाले लोग यहां फूड स्टॉल्स, एम्यूजमेंट पार्क, स्टोरी टेलिंग और सिंगिंग में भी हिस्सा ले सकेंगे.

अगले तीन दिन ये होंगे कार्यक्रम: पहले दिन, जहां दिनभर गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्रों की ओर से बनाई गई झांकियां आकर्षक का केंद्र होंगी. साथ ही खाने-पीने के लिए लगाई गई स्टॉल्स में अलग-अलग तरह के पकवान यहां चख सकते हैं. कुछ आर्टिस्ट की ओर से छोटी-छोटी प्रस्तुतियां भी दिखाई जाएगी, जिसमें हरियाणवी डांस, पंजाबी भांगड़ा, इटालियन डांसर, बंदर नाच और गायक सतिंदर सरताज की प्रस्तुती होगी. 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे फेरो फ्लूइड का लाइव प्रदर्शन होगा. आखिरी दिन गायक मोहम्मद इरफान खुले मैदान में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. साथ ही चंडीगढ़ की पुरानी तस्वीरों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष "चंडीगढ़ डाउन द मेमोरी लेन" प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. भारत के पहले बैंड ऑन व्हील्स ‘फ्लोइंग कर्मा’ द्वारा गायन प्रदर्शन भी कार्निवल का हिस्सा होगी. अंतिम दिन ‘साड़ी और स्थिरता’ थीम पर 5 किलोमीटर लंबी महिलाओं की साइकिल रैली को सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी. साथ ही, 27 अक्टूबर को दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का खेल भी आयोजित किया जाएगा.

सीआईआई चंडीगढ़ मेला भी शुरू: साथ ही सीआईआई चंडीगढ़ मेला शुक्रवार से 28 अक्टूबर तक चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से 280 से अधिक प्रदर्शक इसमें भाग लेंगे. मेला रोजाना सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. इस मौके पर सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत एएन ने कहा कि सीआईआई चंडीगढ़ मेले का 27वां संस्करण सिर्फ खरीदारी के बारे में नहीं है, यह एक ऐसा मंच है जो स्थानीय शिल्प कौशल और एमएसएमई को बढ़ावा देते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाता है. यह मेला कारीगरों और छोटे व्यवसायों के लिए एक प्रमुख आर्थिक चालक के रूप में कार्य करता है, और हम उन्हें वह दृश्यता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके वे हकदार हैं.

इसे भी पढ़ें : आज से चंडीगढ़ कार्निवल, छात्रों ने बनाई रंग-बिरंगी झांकियां जानें क्या रहेगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.