चंडीगढ़ः बहुप्रतीक्षित चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल की शुरुआत हो गयी है. रोज फेस्टिवल का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और नए सलाहकार राजीव वर्मा द्वारा किया गया. इस मौके पर चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार टीटू भी मौजूद थे. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने अपने भाषण में कहा कि "आप सभी अधिकारी अपनी राजनीतिक और अन्य तरह की विचारों को छोड़कर चंडीगढ़ के विकास के लिए काम करें. ताकि चंडीगढ़ देश में सबसे बेहतर शहर बनकर उभरे". इस मौके चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार टीटू ने कहा कि "चंडीगढ़ का रोज फेस्टिवल शहर की पहचान है. यह बहुत सही मौके पर आया है. जहां शहर में लोकतंत्र की जीत हुई है वहीं शहर वासियों के जरूरत को देखते हुए उनके कामों को जल्द करवाने की कोशिश मेरे द्वारा की जाएगी".
रंगारंग कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ: चंडीगढ़ के सबसे चर्चित रोज फेस्टिवल के पहले दिन हजारों की संख्या में लोग रंगारंग कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे. रविवार तक चलने वाले रोज फेस्टिवल में पहले दिन रंगमंच, साहित्य के अलावा पेट फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम करवाए गए. हरियाणवी लोक डांस का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने विभिन्न तरह के खिले हुए फूलों को भी देखा. इसके साथ ही खेलों के जरिए स्कूली बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. रोज फेस्टिवल में नगर निगम की ओर से पर्यटकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है और सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. फेस्टिवल के दौरान लोग लेजर वैली में फूड स्टॉल पर विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा और कई प्रकार के झूलों का आनंद उठाया.
फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की प्रदर्शनी: चंडीगढ़ के फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट द्वारा अपनी नई मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई. इसके बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के ऑफिसर अमृतपाल सिंह ने बताया कि "ये नई मशीनें फायर ब्रिगेड विभाग के लिए काफी मददगार साबित हुई है. पहले जहां लेंटर गिरने जैसी स्थिति में लोगों को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था, अब वह कुछ मिनट में ही निकाला जा सकता है. रोज फेस्टिवल के दौरान हम आम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि अगर इस तरह की कोई भी स्थिति उत्पन्न होती है तो उन्हें बचाने के लिए किस तरह दमकल विभाग द्वारा बचाव कार्य में मशीन इस्तेमाल की जाती हैं".
दूसरे दिन के आयोजन: रोज फेस्टिवल के दूसरे दिन लेजर वैली में म्यूजिकल नाइट में पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला अपना जलवा बिखेरेंगे. इसके साथ ही दिन के समय वायलिन और अलग-अलग राज्यों द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. रोज गार्डन में शाम साढ़े पांच बजे सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की सूफी नाइट का आयोजन होगा.