चंडीगढ़ : नगर निगम चंडीगढ़ की टीम ने मनीमाजरा के सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 में हाईकोर्ट के आदेश पर एक मंदिर परिसर में अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया. पुलिस के साथ काफी बहस के बाद मेयर, आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी और बाकी नेताओं को घसीटते हुए मंदिर से बाहर निकाला गया. इस दौरान नेताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई. वहीं पुलिस ने सभी नेताओं को अपनी हिरासत में भी ले लिया.
हाईकोर्ट के आदेश पर एक्शन : आपको बता दें कि अवैध निर्माण के मामले में हाईकोर्ट ने पूरे मामले में नगर निगम को नोटिस जारी किया था. इसके बाद नगर निगम ने कई बार मंदिर कमेटी को नोटिस जारी किया था. आखिरी बार 19 जून को भी नोटिस दिया गया. ऐसा ही नोटिस विकास नगर में भगवान वाल्मीकि मंदिर, एक मस्जिद और पीरबाबा की मजार के लिए भी जारी किया गया है.
![Chandigarh Municipal Corporation demolished Mani Majra temple on the notice of High Court AAP and Congress leaders protested there was a lot of ruckus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-06-2024/hry-chd-02-chandigarh-manimajra-mandir-demolished-7211371_20062024172202_2006f_1718884322_739.jpeg)
मेयर समेत नेताओं ने किया विरोध : मंदिर परिसर में निगम के एक्शन की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने अफसरों को तुरंत फोन करते हुए तोड़फोड़ रोकने के लिए भी कहा था. वहीं चंडीगढ़ मेयर कुलदीप कुमार और पार्षद सुमन शर्मा, कांग्रेस पार्षद सचिन गालव और चंडीगढ़ आप सह प्रभारी डॉ. अहलूवालिया ने मनीमाजरा के सुभाष नगर पहुंचकर मंदिर के अंदर तोड़फोड़ को रुकवाने की कोशिश भी की. चंडीगढ़ पुलिस ने इस दौरान विरोध-प्रदर्शन कर रहे सभी नेताओं को जबर्दस्ती मंदिर से बाहर निकाला. वहीं पुलिस के एक्शन के दौरान कई नेताओं को चोटें भी आई हैं. कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : ग्रहों की चाल से जानें कैसा रहेगा मानसून, हरियाणा के मशहूर एस्ट्रोलॉजर ने की 'भविष्यवाणी'
ये भी पढ़ें : गर्मी जाओ भूल...अब ठंडा-ठंडा...कूल-कूल...AC वाली जैकेट से गर्मी हो जाएगी "छूमंतर"