चंडीगढ़: चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की टीम ने आरोपी गुड्डू को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी गुड्डू ( उम्र- 39 वर्ष) बिहार के आरा का रहने वाला है.
चंडीगढ़ में बच्ची से दुष्कर्म: बता दें कि 19 जनवरी को चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची लापता हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने चंडीगढ़ पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी. शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ सेक्टर-31 पुलिस थाने में आईपीसी की धारा- 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद यह मामला चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के ध्यान में लाया गया था. वहीं, एसएसपी के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ डब्ल्यू एसपी सिटी मूदुल और डीएसपी साउथ दलबीर सिंह की टीम द्वारा आरोपी की तलाश में बिहार तक की गई थी. ऐसे में लापता लड़की के आरोपों का पता लगाने के लिए दोषी को गिरफ्तार करने के लिए साउथ सब डिवीजन के तीनों पुलिस स्टेशन की विशेष टीम की जांच गठित की गई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने सब्जी मंडी ग्राउंड फेस-2 राम दरबार चंडीगढ़ के साथ लगते सार्वजनिक शौचालय के पास जंगल क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के शव को कूड़े के ढेर से बरामद किया. बच्ची की पोस्टमार्टम के बाद आईपीसी की धारा 302, 201, 511, 376 (3) और 376 (ए बी ) आईपीसी 6 पॉक्सो अधिनियम जोड़ते हुए मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस रिमांड पर आरोपी: वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि 7 दिनों तक चले ऑपरेशन में तीन राज्य पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश बिहार के लगभग 2000 किलोमीटर क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की टीम जांच-पड़ताल में जुटी थी. रणदीप सिंह के नेतृत्व में एएसआई अनिल कुमार और अन्य टीम की निगरानी में बिहार के आरा जिले के रहने वाले गुड्डू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को आरोपी हीरालाल उर्फ गुड्डू को जिला न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से 5 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. आरोपी ने 7वीं तक पढ़ाई की है और मजदूरी का काम करता है. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में नाबालिग का अपहरण के बाद रेप करने वाला आरोपी 5 माह बाद कोलकाता से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा