ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बीजेपी के कॉन्फिडेंस से घबराया INDI गठबंधन, पवन बंसल बोले- पार्षदों को दी जा रही है ट्रेनिंग

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस को बीजेपी का डर सताने लगा है. दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल का कहना है कि बीजेपी का कॉन्फिडेंस किसी गड़बड़ी की ओर संकेत कर रहा है. जिसको लेकर शहर में गठबंधन के पार्षदों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

Chandigarh Mayor Election
Chandigarh Mayor Election
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2024, 9:59 PM IST

चंडीगढ़: 30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि बीजेपी का कॉन्फिडेंस किसी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप की जीत निश्चित है. इसको लेकर गठबंधन मुस्तैद और आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-आप के पार्षदों को वोटिंग के दौरान 15 मिनट तक बैलेट पेपर को अच्छी तरह से जांचने के बाद ही मोहर लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें शक है कि बीजेपी साजिश के तहत उनके पार्षदों के बैलेट पेपर रद्द करवा सकती है.

पवन बंसल का कहना है कि बीजेपी की पृष्ठभूमि बताती है कि बैलेट पेपर पर कोई निशान या कट लगाकर उसे रद्द करवाया जा सकता है. क्योंकि बीजेपी चाह कर भी अपने नंबर नहीं बढ़ा सकी. इसलिए हमारे नंबर कम करने की कोशिश की जा सकती है. लेकिन हमारे सभी पार्षद एकजुट हैं व रहेंगे. दरअसल, बीजेपी को शिकस्त बर्दाश्त ही नहीं हो पा रही है. यह तो भला हो कोर्ट के आदेशों का वरना तो बीजेपी क्या-क्या हथकंडे अपना रही है, वो भी शहरवासियों से छिपा नहीं है.

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने प्रशासन से अपील की है कि कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए उस दिन जो भी पार्षद वोट देने के लिए आए वह किसी पुलिस मुलाजिम के साथ नहीं आएंगे और न ही वह किसी समर्थक के साथ आ सकते. पार्षदों की सुरक्षा चंडीगढ़ पुलिस पूरी मुस्तैदी से करे. पवन बंसल ने कहा कि वह खुद तो मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन वे पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

चंडीगढ़: 30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि बीजेपी का कॉन्फिडेंस किसी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप की जीत निश्चित है. इसको लेकर गठबंधन मुस्तैद और आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-आप के पार्षदों को वोटिंग के दौरान 15 मिनट तक बैलेट पेपर को अच्छी तरह से जांचने के बाद ही मोहर लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें शक है कि बीजेपी साजिश के तहत उनके पार्षदों के बैलेट पेपर रद्द करवा सकती है.

पवन बंसल का कहना है कि बीजेपी की पृष्ठभूमि बताती है कि बैलेट पेपर पर कोई निशान या कट लगाकर उसे रद्द करवाया जा सकता है. क्योंकि बीजेपी चाह कर भी अपने नंबर नहीं बढ़ा सकी. इसलिए हमारे नंबर कम करने की कोशिश की जा सकती है. लेकिन हमारे सभी पार्षद एकजुट हैं व रहेंगे. दरअसल, बीजेपी को शिकस्त बर्दाश्त ही नहीं हो पा रही है. यह तो भला हो कोर्ट के आदेशों का वरना तो बीजेपी क्या-क्या हथकंडे अपना रही है, वो भी शहरवासियों से छिपा नहीं है.

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने प्रशासन से अपील की है कि कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए उस दिन जो भी पार्षद वोट देने के लिए आए वह किसी पुलिस मुलाजिम के साथ नहीं आएंगे और न ही वह किसी समर्थक के साथ आ सकते. पार्षदों की सुरक्षा चंडीगढ़ पुलिस पूरी मुस्तैदी से करे. पवन बंसल ने कहा कि वह खुद तो मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन वे पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए सियासत तेज, कांग्रेस ने बिगाड़ा आप का खेल!

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया, दीपक बाबरिया ने मांगे सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.