ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, स्थानीय नेता बोले- 'बीजेपी समर्थकों को कांग्रेस ने दिया टिकट, पवन बंसल को मिलना चाहिए था मौका' - Chandigarh Lok Sabha Election - CHANDIGARH LOK SABHA ELECTION

Chandigarh Lok Sabha Election: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की गुटबाजी नजर आ रही है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी चुनाव-प्रचार के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी नजर आई. जहां स्थानीय नेताओं का कहना है कि पार्टी ने बीजेपी समर्थकों को टिकट दिए हैं. वहीं, मनीष तिवारी से पार्टी छोड़कर जाने वाले कार्यकर्ता व नेताओं को मनाने की अपील की.

Chandigarh Lok Sabha Election
Chandigarh Lok Sabha Election (ईटीवी चंडीगढ़)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 8:25 PM IST

Updated : May 2, 2024, 8:52 PM IST

Chandigarh Lok Sabha Election (ईटीवी चंडीगढ़)

चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं. ऐसे में चंडीगढ़ में भी कांग्रेस ने चुनाव-प्रचार शुरू कर दिया है, लेकिन इस बीच पार्टी की गुटबाजी साफतौर पर नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी के अंदर अभी भी मनीष तिवारी को टिकट दिए जाने का विरोध जारी है. स्थानीय नेता और पार्षद मनीष तिवारी और उनकी टीम के साथ खुश नहीं है. मनीष तिवारी की टीम द्वारा चंडीगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं-पार्षदों औऱ नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, स्थानीय नेताओं का कहना है कि अगर मनीष तिवारी चाहे तो नाराजगी दूर हो सकती है लोगों को मनाया जा सकता है.

चंडीगढ़ में कांग्रेस के मौजूदा हालात: पिछले एक महीने से कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता और पार्षद पार्टी हाई कमान द्वारा किए गए फैसले से नाराज चल रहे हैं. जब से चंडीगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार के तौर पर नाम की घोषणा की गई है. तब से ही मैदान में सिर्फ मनीष तिवारी और एच एस लकी ही चुनाव प्रचार करते हुए दिख रहे हैं. अब हाल यह है कि कांग्रेस के युवा नेताओं और प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबा ने अपनी एक अलग ही बैठक बुलाई. शहर में जगह-जगह कांग्रेस समर्थकों के साथ भी बैठकों का दौर लगातार जारी है. ताकि शहर में कांग्रेस पार्टी की आपसी नाराजगी को देखते हुए पार्टी का समर्थन देना न छोड़ दें.

क्या कहते हैं उपाध्यक्ष ?: प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबा ने कहा कि घर के अंदर अगर नाराजगी होती है तो उसे मनाया जाता है ना कि उसे घर से निकाल दिया जाता है. ऐसा ही मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी में हो रहा है. जो वर्कर कांग्रेस में लंबे समय से कम कर रहा था उसे एक ही झटके में पार्टी से निकाल दिया जा रहा है. किस पार्टी में आपसी नाराजगी नहीं होती. ऐसे में जिस व्यक्ति को पार्टी की जिम्मेदारी सोफी गई है, उसकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह हर एक नेता को अपने साथ लेकर चले.

बीजेपी समर्थकों को कांग्रेस ने दिए टिकट: आज शहर में उन लोगों को समर्थन दिया जा रहा है जो एक समय भाजपा को समर्थन देते थे. आज वे लोग पुराने लोगों को पार्टी को कैसे चलाते हैं, जैसे सुझाव दे रहे हैं. हम सभी को उम्मीद थी कि इस बार पवन बंसल को मौका दिया जाएगा, लेकिन हाईकमान की तरफ से जो फैसला लिया गया है हम उसका भी समर्थन करते हैं. इस समय हमारी कोशिश है कि जो लोग कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे जरिए जुड़े हुए हैं. हम उन लोगों को पार्टी के साथ जोड़ रखें. जिसके लिए हम अलग-अलग सेक्टर में अपनी सभाएं कर रहे हैं. जहां हम राहुल गांधी और कांग्रेस की प्राप्तियां को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ताकि लोग लोकतंत्र पर विश्वास करते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा वित्त मंत्री जेपी दलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस अपने जीरो जोड़ने की करे चिंता, बीजेपी को जनता का समर्थन' - JP Dalal on Congress

ये भी पढ़ें: अरविंद शर्मा का भूपेंद्र हुड्डा पर जुबानी हमला, बोले- 'सीएम रहते हुए केवल भ्रष्टाचार से नहीं मिली फुर्सत, अब जनता को कर रहे गुमराह' - Arvind Sharma on Bhupinder Hooda

Chandigarh Lok Sabha Election (ईटीवी चंडीगढ़)

चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं. ऐसे में चंडीगढ़ में भी कांग्रेस ने चुनाव-प्रचार शुरू कर दिया है, लेकिन इस बीच पार्टी की गुटबाजी साफतौर पर नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी के अंदर अभी भी मनीष तिवारी को टिकट दिए जाने का विरोध जारी है. स्थानीय नेता और पार्षद मनीष तिवारी और उनकी टीम के साथ खुश नहीं है. मनीष तिवारी की टीम द्वारा चंडीगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं-पार्षदों औऱ नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, स्थानीय नेताओं का कहना है कि अगर मनीष तिवारी चाहे तो नाराजगी दूर हो सकती है लोगों को मनाया जा सकता है.

चंडीगढ़ में कांग्रेस के मौजूदा हालात: पिछले एक महीने से कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता और पार्षद पार्टी हाई कमान द्वारा किए गए फैसले से नाराज चल रहे हैं. जब से चंडीगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार के तौर पर नाम की घोषणा की गई है. तब से ही मैदान में सिर्फ मनीष तिवारी और एच एस लकी ही चुनाव प्रचार करते हुए दिख रहे हैं. अब हाल यह है कि कांग्रेस के युवा नेताओं और प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबा ने अपनी एक अलग ही बैठक बुलाई. शहर में जगह-जगह कांग्रेस समर्थकों के साथ भी बैठकों का दौर लगातार जारी है. ताकि शहर में कांग्रेस पार्टी की आपसी नाराजगी को देखते हुए पार्टी का समर्थन देना न छोड़ दें.

क्या कहते हैं उपाध्यक्ष ?: प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबा ने कहा कि घर के अंदर अगर नाराजगी होती है तो उसे मनाया जाता है ना कि उसे घर से निकाल दिया जाता है. ऐसा ही मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी में हो रहा है. जो वर्कर कांग्रेस में लंबे समय से कम कर रहा था उसे एक ही झटके में पार्टी से निकाल दिया जा रहा है. किस पार्टी में आपसी नाराजगी नहीं होती. ऐसे में जिस व्यक्ति को पार्टी की जिम्मेदारी सोफी गई है, उसकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह हर एक नेता को अपने साथ लेकर चले.

बीजेपी समर्थकों को कांग्रेस ने दिए टिकट: आज शहर में उन लोगों को समर्थन दिया जा रहा है जो एक समय भाजपा को समर्थन देते थे. आज वे लोग पुराने लोगों को पार्टी को कैसे चलाते हैं, जैसे सुझाव दे रहे हैं. हम सभी को उम्मीद थी कि इस बार पवन बंसल को मौका दिया जाएगा, लेकिन हाईकमान की तरफ से जो फैसला लिया गया है हम उसका भी समर्थन करते हैं. इस समय हमारी कोशिश है कि जो लोग कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे जरिए जुड़े हुए हैं. हम उन लोगों को पार्टी के साथ जोड़ रखें. जिसके लिए हम अलग-अलग सेक्टर में अपनी सभाएं कर रहे हैं. जहां हम राहुल गांधी और कांग्रेस की प्राप्तियां को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ताकि लोग लोकतंत्र पर विश्वास करते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा वित्त मंत्री जेपी दलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस अपने जीरो जोड़ने की करे चिंता, बीजेपी को जनता का समर्थन' - JP Dalal on Congress

ये भी पढ़ें: अरविंद शर्मा का भूपेंद्र हुड्डा पर जुबानी हमला, बोले- 'सीएम रहते हुए केवल भ्रष्टाचार से नहीं मिली फुर्सत, अब जनता को कर रहे गुमराह' - Arvind Sharma on Bhupinder Hooda

Last Updated : May 2, 2024, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.