चंडीगढ़: चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है. दसवीं कक्षा में 7 लड़कियां और नौ लड़कों ने परीक्षा दी थी. वह सभी छात्र पास हुए हैं. वहीं 12वीं कक्षा में पांच लड़कियां और चार लड़के शामिल हुए थे. उनका रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहा है. स्कूल ने अपना रिजल्ट 100 प्रतिशत आने पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड बच्चों की देखभाल के लिए सोसाइटी के अंतर्गत कार्य करता है और इसमें कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक 180 छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. जिनमें से 120 छात्र छात्रावास में रहते हैं.
फर्स्ट रहीं वंशिका: ईटीवी से बातचीत करते हुए प्रथम स्थान हासिल करने वाला वंशिका ने बताया कि उन्होंने 96 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि अपनी सफलता के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए. जी तोड़ मेहनत से ही उन्होंने ये सफलता हासिल की है. रिवीजन के लिए कुछ टॉपिक वो सिलेक्ट करती थी और इसी पर बेसड अपना हार्डवर्क करती है. उन्होंने मेहनत करके अपनी पढ़ाई की और परीक्षा का परिणाम सबके सामने है.
चांदनी ने दूसरे स्थान पर चमकाया नाम: वहीं, दूसरे स्थान पर चांदनी ने भी ईटीवी भारत की टीम से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने 95 फीसदी मार्क्स लाने का टारगेट रखा था, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 92 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी टॉपिक को एक बार पढ़ने पर छोड़ना नहीं चाहिए, बल्कि बार-बार रिवीजन करनी चाहिए. इसी पर फोक्स होकर उन्होंने अपना टारगेट पूरा किया है.
तीसरे स्थान पर रहीं इंयका: वहीं, तीसरा स्थान हासिल करने वाली इंयका ने बताया कि उन्होंने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि वो संगीत और पंजाब सबजेक्ट्स को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस एसएसटी सब्जेक्ट पर किया. क्योंकि उसमें आसानी से नंबर नहीं मिलते. इसलिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने भी बहुत ज्यादा मेहनत की और तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, स्कूल प्रिंसिपल गुरशरण जीत कौर ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज बच्चों पर काफी गर्व महसूस हो रहा है. बच्चों ने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें: जाट धर्मशाला पहुंची अनोखी बारात, बेरोजगार दूल्हा कर रहा 'भर्ती' दुल्हनिया का इंतजार - Unemployed Youth Procession