ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप का असर: दोपहर 1 बजे के बाद लेट हुई उड़ानें, यात्रियों को मिले मैनुअल बोर्डिंग पास - Flights Affected In Chandigarh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 9:21 AM IST

Flights Affected In Chandigarh: शुक्रवार को अचानक से माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप हो गया. जिसके चलते दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गई. इसका असर चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी देखने को मिला.

Flights Affected In Chandigarh
Flights Affected In Chandigarh (Etv Bharat)

चंडीगढ़: शुक्रवार दोपहर बाद अचानक से दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गई. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप हो गया. जिसके चलते उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई. कई कंपनियों के विमान वक्त पर उड़ान (Flights Affected In Chandigarh) नहीं भर पाए. माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से कई देशों में बैंकिंग सेवाओं से लेकर टिकट बुकिंग और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर देखने को मिला. इसका असर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला.

चंडीगढ़ में फ्लाइट्स प्रभावित: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप (Microsoft Server Down) होने के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कई विमान वक्त पर उड़ान नहीं भर पाए. जिसके चलते लोग तकरीबन 2 घंटे तक परेशान रहे. इस दौरान एयरलाइंस कंपनियों की बुकिंग, चेक-इन और प्रबंधन बुकिंग सेवाओं सहित कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप ठप रही. जिन लोगों की फ्लाइट देरी से चली उनमें रोष देखा गया. इस दौरान सभी यात्रियों को हाथ से लिख कर बोर्डिंग पास जारी किए गए.

प्रभावित रही ये फ्लाइट्स: चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट नंबर 6E2195 दोपहर 1.30 बजे की जगह 2.25 बजे टेकऑफ हुई. वहीं, 6E614 चंडीगढ़ गोआ फ्लाइट ने 2.30 बजे की जगह 3:30 बजे के करीब टेकऑफ किया. UK658 चंडीगढ़ से बंगलौर जाने वाली फ्लाइट 3.10 बजे टेकऑफ हुई. इन फ्लाइट्स को मैन्युअल क्लीयरैंस मिलने के बाद उड़ान (Flights Affected In Chandigarh) की अनुमति दी.

हाथ से लिखे गए बोर्डिंग पास: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप (Microsoft Server Down) होने के बाद एयरलाइंस ने चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों को हाथ से लिखे बोर्डिंग पास देने शुरू कर दिए थे. इंडिगो और एयर इंडिया के सर्वर प्रभावित होने की वजह से एयरलाइन का ग्राउंड स्टाफ यात्रियों के लिए ऑनलाइन बोर्डिंग पास नहीं बना पा रहा था. एयरलाइंस स्टाफ ने बताया कि फिलहाल मैनुअल बोर्डिंग पास दिए गए हैं, जिन्हें सर्वर ठीक होने के बाद ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउड स्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं. जिसके चलते बुकिंग सेवा भी प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी, पूरी दुनिया में सेवाएं प्रभावित, मुंबई में एयरपोर्ट की चेक-इन प्रणाली बंद, लंदन में स्काई न्यूज ऑफ एयर - Microsoft Cloud outage

चंडीगढ़: शुक्रवार दोपहर बाद अचानक से दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गई. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप हो गया. जिसके चलते उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई. कई कंपनियों के विमान वक्त पर उड़ान (Flights Affected In Chandigarh) नहीं भर पाए. माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से कई देशों में बैंकिंग सेवाओं से लेकर टिकट बुकिंग और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर देखने को मिला. इसका असर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला.

चंडीगढ़ में फ्लाइट्स प्रभावित: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप (Microsoft Server Down) होने के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कई विमान वक्त पर उड़ान नहीं भर पाए. जिसके चलते लोग तकरीबन 2 घंटे तक परेशान रहे. इस दौरान एयरलाइंस कंपनियों की बुकिंग, चेक-इन और प्रबंधन बुकिंग सेवाओं सहित कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप ठप रही. जिन लोगों की फ्लाइट देरी से चली उनमें रोष देखा गया. इस दौरान सभी यात्रियों को हाथ से लिख कर बोर्डिंग पास जारी किए गए.

प्रभावित रही ये फ्लाइट्स: चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट नंबर 6E2195 दोपहर 1.30 बजे की जगह 2.25 बजे टेकऑफ हुई. वहीं, 6E614 चंडीगढ़ गोआ फ्लाइट ने 2.30 बजे की जगह 3:30 बजे के करीब टेकऑफ किया. UK658 चंडीगढ़ से बंगलौर जाने वाली फ्लाइट 3.10 बजे टेकऑफ हुई. इन फ्लाइट्स को मैन्युअल क्लीयरैंस मिलने के बाद उड़ान (Flights Affected In Chandigarh) की अनुमति दी.

हाथ से लिखे गए बोर्डिंग पास: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप (Microsoft Server Down) होने के बाद एयरलाइंस ने चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों को हाथ से लिखे बोर्डिंग पास देने शुरू कर दिए थे. इंडिगो और एयर इंडिया के सर्वर प्रभावित होने की वजह से एयरलाइन का ग्राउंड स्टाफ यात्रियों के लिए ऑनलाइन बोर्डिंग पास नहीं बना पा रहा था. एयरलाइंस स्टाफ ने बताया कि फिलहाल मैनुअल बोर्डिंग पास दिए गए हैं, जिन्हें सर्वर ठीक होने के बाद ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउड स्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं. जिसके चलते बुकिंग सेवा भी प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी, पूरी दुनिया में सेवाएं प्रभावित, मुंबई में एयरपोर्ट की चेक-इन प्रणाली बंद, लंदन में स्काई न्यूज ऑफ एयर - Microsoft Cloud outage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.