चंदौली: एसपी आदित्य लांघे ने मंगलवार को बलुआ थाने पर तैनात दरोगा पारसनाथ यादव और हेड कांस्टेबल ऋषिकान्त द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर थानाक्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों को संरक्षण देने का आरोप है. लोगों ने इन दोनों पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप लगा पुलिस अफसरों से शिकायत की थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
एसपी आदित्य लांग्हे ने गोपनीय ढंग से जांच कराई. जांच के दौरान दोनों की भूमिका अफसरों के सामने उजागर हो गई. इसमें पाया गया कि दोनों अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों से वसूली के कार्य में संलिप्त हैं. ऐसे में एसपी ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया हैं.
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि एक दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया हैं. साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया हैं.
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन के मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे जिले में लगातार लापरवाही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPS समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश पर FIR, कांस्टेबल ने वसूली का लिस्ट किया था वायरल
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कराची में रहने वाली मौसी के घर से लौटा तो बन गया ISI एजेंट, INDIAN ARMY की देता था गोपनीय जानकारी