रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में हुई भाजपा की हार सियासी चर्चा लगातार जारी है. अयोध्या में भाजपा के हारने के कई कारण बताए जा रहे हैं. हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कह पा रहे. इस बीच विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय रविवार को रायबरेली पहुंचे. चंपत राय विश्व हिंदू परिषद के 10 दिन के प्रशिक्षण समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान चंपत राय अयोध्या में राम मंदिर बनने के बावजूद मिली हार पर जवाब देने से बचते रहे.
चंपत राय ने इस मसले पर कहा कि ये राजनीतिक मामले हैं, इस पर कुछ भी नहीं बोलना है. चंपत राय ने अयोध्या में लोगों की दुकानें व घर तोड़ने के कारण हुई हार पर कहा-यह मामला प्रशासन का है. रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रान्त द्वारा परिषद शिक्षा वर्ग के समापन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय का उद्बोधन हुआ. कार्यकर्ता प्रशिक्षण के उपरांत चंपत राय ने कहा कि संघ समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाता है. उन्होंने मंदिर निर्माण संबंधी सम्पूर्ण संरचना व मंदिर के अन्दर अन्य निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से बताया. गो तस्करी और धर्मांतरण पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सजग हैं.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, गोरक्षा विभाग अवध प्रांत हरिश्चंद शर्मा, जिला मंत्री धनंजय पांडे, जिला समरसता प्रमुख जयशंकर श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक उमेश पांडे, जिला संयोजक सुरेश सिंह, सलोन अध्यक्ष संजय तिवारी, राही संयोजक आदर्श, जगतपुर संयोजक शैलेष पटेल, गोरक्षा प्रमुख प्रशांत नरेश अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे.