ETV Bharat / state

बीजेपी ही बांग्लादेशियों को भगा सकती हैः चंपाई सोरेन - Champai Soren Attack on Hemant - CHAMPAI SOREN ATTACK ON HEMANT

Champai Soren in Seraikela. बीजेपी के परिवर्तन यात्रा का काफिला सरायकेला पहुंच चुका है. इस दौरान सरायकेला में जनसभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता चंपाई सोरेन मौजूदा प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर खूब गरजे.

champai-soren-bangladeshi-entering-contribution-congress-and-jmm-saraikela
परिवर्तन यात्रा में शामिल चंपाई सोरेन व बीजेपी के अन्य नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 7:24 PM IST

सरायकेला: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इसी क्रम में बुधवार को सरायकेला में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची. इस दौरान पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि रैली में मौजूद भीड़ यह संकेत दे रही है कि परिवर्तन निश्चित होगा.

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में संघर्ष करने के बाद पांच महीने तक सत्ता संभालने का मौका मिला. कैलेंडर बनाकर आईने की तरह योजनाओं को स्वीकृत किया. चंपाई ने मंईयां सम्मान योजना पर बोला कि आज जिस योजना के नाम सरकार छाती ठोकती है उसे मैंने लाया था. चाहे बहाली हो या फ्री में बालू देना यह सारे मेरे काम थे. संथाल परगना की धरती में 1855 में सिदो-कान्हू ने तीर के नोक से संथाल परगना बनाया और कास्तकारी अधिनियम बनाया.

आदिवासियों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा
चंपाई ने झामुमो को घेरते हुए बोला कि आज आदिवासियों का अस्तित्व संकट में आ गया है. संथाल परगना के लोगों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद को स्वीकार नहीं किया. लेकिन आज उसी धरती में बांग्लादेशी घुसकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. सामाजिक व्यवस्था को तोड़ रहे हैं. इस घुसपैठ को सिर्फ बीजेपी ही रोक सकती है. इस लिए मैं एक क्षेत्रीय पार्टी से निकल कर बीजेपी में शामिल हुआ.

परिवर्तन यात्रा में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)
बीजेपी ही बांग्लादेशियों को भगा सकती है बाहरः चंपाई सोरेनचंपाई ने कहा कि बांग्लादेशियों को अगर कोई भगा सकता है तो वह बीजेपी ही है. कोई और राजनीतिक दल यह लड़ाई नहीं लड़ सकती है. आदिवासियों की अस्मिता को दूसरा कोई दल नहीं बचा सकता है. चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में लंबे समय तक राज किया. आदिवासियों और मूलवासियों के बारे में कभी नहीं सोचा. झारखंड को अलग राज्य बनाना बीजेपी की ही देन है. बीजेपी ने आदिवासी और मूलवासी के दर्द को समझा और देश में तीन नए राज्य बनाए.जल्द आठवी अनुसूची में शामिल होगी ओलचिकी भाषाचंपाई ने ओलचिकी भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि ओलचिकी भाषा को आठवीं अनुसूची जल्द ही शामिल किया जाएगा. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है. देश में वारंग क्षिति लिपि को शामिल करने का भी आश्वासन दिया है. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. आज राज्य को बने हुए 24 साल हो गए हैं. लोगों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है.

उत्पाद बहाली दौड़ में 17 अभर्थियों की मौत हो गई. जबकि नियम यह था कि पहले परीक्षा होगी उसके बाद दौड़ होगी. लेकिन 5 लाख बच्चों को 600 पदों के लिए दौड़ाया गया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का श्रेय बीजेपी को जाता है. उन्होंने कहा कि कोल्हान में जितने भी गोलीकांड हुए सभी कांग्रेस के शासन काल में हुए. अगर माटी और जंगल बचाना है तो परिवर्तन लाना है. राज्य की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है.


ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में गरजे अर्जुन मुंडा और चंपाई, कहा- हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी - BJP Parivartan Yatra

चंपाई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग - Ho language in Eighth Schedule

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बिगुल फूकेंगे चंपाई, कहा- शुतुरमुर्ग के रेत में सिर गाड़ने से नहीं बदलती सच्चाई - Champai Soren

सरायकेला: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इसी क्रम में बुधवार को सरायकेला में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची. इस दौरान पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि रैली में मौजूद भीड़ यह संकेत दे रही है कि परिवर्तन निश्चित होगा.

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में संघर्ष करने के बाद पांच महीने तक सत्ता संभालने का मौका मिला. कैलेंडर बनाकर आईने की तरह योजनाओं को स्वीकृत किया. चंपाई ने मंईयां सम्मान योजना पर बोला कि आज जिस योजना के नाम सरकार छाती ठोकती है उसे मैंने लाया था. चाहे बहाली हो या फ्री में बालू देना यह सारे मेरे काम थे. संथाल परगना की धरती में 1855 में सिदो-कान्हू ने तीर के नोक से संथाल परगना बनाया और कास्तकारी अधिनियम बनाया.

आदिवासियों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा
चंपाई ने झामुमो को घेरते हुए बोला कि आज आदिवासियों का अस्तित्व संकट में आ गया है. संथाल परगना के लोगों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद को स्वीकार नहीं किया. लेकिन आज उसी धरती में बांग्लादेशी घुसकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. सामाजिक व्यवस्था को तोड़ रहे हैं. इस घुसपैठ को सिर्फ बीजेपी ही रोक सकती है. इस लिए मैं एक क्षेत्रीय पार्टी से निकल कर बीजेपी में शामिल हुआ.

परिवर्तन यात्रा में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)
बीजेपी ही बांग्लादेशियों को भगा सकती है बाहरः चंपाई सोरेनचंपाई ने कहा कि बांग्लादेशियों को अगर कोई भगा सकता है तो वह बीजेपी ही है. कोई और राजनीतिक दल यह लड़ाई नहीं लड़ सकती है. आदिवासियों की अस्मिता को दूसरा कोई दल नहीं बचा सकता है. चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में लंबे समय तक राज किया. आदिवासियों और मूलवासियों के बारे में कभी नहीं सोचा. झारखंड को अलग राज्य बनाना बीजेपी की ही देन है. बीजेपी ने आदिवासी और मूलवासी के दर्द को समझा और देश में तीन नए राज्य बनाए.जल्द आठवी अनुसूची में शामिल होगी ओलचिकी भाषाचंपाई ने ओलचिकी भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि ओलचिकी भाषा को आठवीं अनुसूची जल्द ही शामिल किया जाएगा. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है. देश में वारंग क्षिति लिपि को शामिल करने का भी आश्वासन दिया है. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. आज राज्य को बने हुए 24 साल हो गए हैं. लोगों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है.

उत्पाद बहाली दौड़ में 17 अभर्थियों की मौत हो गई. जबकि नियम यह था कि पहले परीक्षा होगी उसके बाद दौड़ होगी. लेकिन 5 लाख बच्चों को 600 पदों के लिए दौड़ाया गया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का श्रेय बीजेपी को जाता है. उन्होंने कहा कि कोल्हान में जितने भी गोलीकांड हुए सभी कांग्रेस के शासन काल में हुए. अगर माटी और जंगल बचाना है तो परिवर्तन लाना है. राज्य की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है.


ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में गरजे अर्जुन मुंडा और चंपाई, कहा- हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी - BJP Parivartan Yatra

चंपाई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग - Ho language in Eighth Schedule

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बिगुल फूकेंगे चंपाई, कहा- शुतुरमुर्ग के रेत में सिर गाड़ने से नहीं बदलती सच्चाई - Champai Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.