जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच का परिणाम है.
झारखंड में परिवर्तन होना तयः चंपाई
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच देश में विकास को गति प्रदान कर रहा है. पीएम की सोच के कारण ही आज हरियाणा में भाजपा की जीत हुई है. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में भी परिवर्तन होना तय है. इसे कोई नहीं रोक सकता है.
चंपाई ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
बताते चलें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन जमशेदपुर की बागबेड़ा पंचायत इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. चंपाई सोरेन ने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.
मां की शक्ति से बढ़कर कोई और नहीं
पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्व सीएम चंपाई ने कहा कि दुर्गा पूजा भारत की संस्कृति से जुड़ा त्योहार है. पूजा के दौरान लोग एक-दूसरे से मिलते हैं. साल में एक बार मां शक्ति की पूजा की जाती है. उन्होंने कहा कि मां हमें शक्ति प्रदान करती हैं और इस दुनिया में मां की शक्ति से बढ़कर कोई और नहीं है. चंपाई ने कहा कि दुर्गा पूजा हमें प्रेम, भाईचारा और असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देता है. इस मौके पर क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य कविता परमार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, समाजसेवी शम्भू सिंह और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा में जलेबी बना रही थी कांग्रेस, जनता ने लगा दिया ग्रहणः अमर बाउरी
हरियाणा में हार पर कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार की प्रतिक्रिया, कहा- पार्टी के लिए आत्ममंथन का समय