ETV Bharat / state

सीएम चम्पाई ने कहा हजारों करोड़ लूट कर भागे नीरव-ललित पर केंद्र ने साध रखी है चुप्पी, बोली कल्पना- हिल रही है दिल्ली की गद्दी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Koderma Lok Sabha Seat. गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन और कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी विनोद सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए इंडी गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के साथ कई मंत्री लगातार सभा कर रहे हैं. इन सभा में निशाना सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार पर ही साधा जा रहा है.

Koderma Lok Sabha Seat
अन्य नेताओं के साथ चंपाई और कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 10:00 PM IST

गिरिडीह: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने भ्रष्टाचार के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. गांडेय में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि भाजपा क्या भ्रष्टाचार की बात करेगी, कितना आदमी 35-40 हजार करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग गए. भाजपा के शासनकाल में ही नीरव मोदी, ललित मोदी पैसा लेकर भागे हैं लेकिन कोई एक शब्द नहीं बोलता.

उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभा कर रहे हैं. 2 दिन पूर्व कोडरमा में भी नरेंद्र मोदी आए लेकिन 10 साल के काम का हिसाब नहीं दिया. सभा में नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी जीवनी बोलते रहे. सीएम चम्पाई ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक दर्जन पूंजीपति के लिए काम कर रही है.

फिर से गरजी कल्पना, लोगों से की समर्थन की अपील

इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया. हेमंत की गिरफ्तारी को साजिशन बताया तो कहा कि गरीब आदिवासी के बेटे द्वारा किए जा रहे विकास कार्य से भाजपा बौखला गई और हेमंत को जेल में डाल दिया. कल्पना ने कहा कि इस बार जनता का समर्थन इण्डिया गठबंधन को मिल रहा है. इस समर्थन को देखकर दिल्ली की गद्दी हिल गई है. हम दिल्ली आ रहे हैं.

कल्पना सोरेन ने कोडरमा लोकसभा से भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह को जीताने की अपील की. इस सभा को मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक इरफान अंसारी ने भी सम्बोधित किया. इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

गिरिडीह: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने भ्रष्टाचार के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. गांडेय में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि भाजपा क्या भ्रष्टाचार की बात करेगी, कितना आदमी 35-40 हजार करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग गए. भाजपा के शासनकाल में ही नीरव मोदी, ललित मोदी पैसा लेकर भागे हैं लेकिन कोई एक शब्द नहीं बोलता.

उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभा कर रहे हैं. 2 दिन पूर्व कोडरमा में भी नरेंद्र मोदी आए लेकिन 10 साल के काम का हिसाब नहीं दिया. सभा में नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी जीवनी बोलते रहे. सीएम चम्पाई ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक दर्जन पूंजीपति के लिए काम कर रही है.

फिर से गरजी कल्पना, लोगों से की समर्थन की अपील

इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया. हेमंत की गिरफ्तारी को साजिशन बताया तो कहा कि गरीब आदिवासी के बेटे द्वारा किए जा रहे विकास कार्य से भाजपा बौखला गई और हेमंत को जेल में डाल दिया. कल्पना ने कहा कि इस बार जनता का समर्थन इण्डिया गठबंधन को मिल रहा है. इस समर्थन को देखकर दिल्ली की गद्दी हिल गई है. हम दिल्ली आ रहे हैं.

कल्पना सोरेन ने कोडरमा लोकसभा से भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह को जीताने की अपील की. इस सभा को मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक इरफान अंसारी ने भी सम्बोधित किया. इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

गांडेय में सोरेन परिवार की परीक्षा, कल्पना के लिए कहां है चुनौती, उनकी जीत और हार तय करेगी झारखंड की राजनीति - Gandey by election

बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड में विनोद सिंह के लिए कल्पना ने मांगा वोट, बोलीं- केंद्र में चल रही अडाणी-अंबानी और ईडी की सरकार - Lok Sabha Election 2024

आदिवासियों को अपनी तरफ एकजुट करने में जुटी भाजपा, बाबूलाल ने कहा- गांडेय में हारेगी कल्पना - Gandey assembly by election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.