नई दिल्ली: रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन ने लोकतंत्र बचाओ रैली की और अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान मंच पर गठबंधन के तमाम नेता दिखाई दिए. सभी ने एक सुर में कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाया.
नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ झामुमो के चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, राजद के तेजस्वी यादव, सपा के अखिलेश यादव मौजूद रहे. इनके अलावा अन्य पार्टियों के बड़े नेता भी इस रैली में मौजूद थे, जिसमें उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान इस रैली में शामिल रहे.
यहां झारखंड के सीएम और इंडिया ब्लॉक के नेता ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज जिस जमीन के नाम पर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया, उस जमीन का कहीं भी किसी किताब में जिक्र नहीं है. झारखंड में हेमंत सोरेन ने पिछड़े वर्गों और समुदायों का जो उत्थान किया, उससे भाजपा के पेट में दर्द शुरू हो गया. यही लड़ाई हमारे पूर्वजों ने भी झारखंड में लड़ी थी. हम सब एक हैं. हम झारखंड के साथ-साथ देश में भी भाजपा की विचारधारा को पनपने नहीं देंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि अत्याचार के खिलाफ लड़ाई झारखंड से शुरू होगी और केंद्र की सरकार को हटा कर खत्म होगी.
इस रैली में झामुमो की नेता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी अपनी बात रखी. कल्पना ने केंद्र पर ईडी और सीबीआई के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फंसाया गया है.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं: राहुल गांधी