ETV Bharat / state

चंबा में खाई में गिरी कार, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल - Chamba Road Accident - CHAMBA ROAD ACCIDENT

Accident on Bharmour-Bharmani Road: चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. खराब मौसम के चलते श्रद्धालुओं की एक गाड़ी खाई में पटलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Accident on Bharmour-Bharmani Road
चंबा सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 11:35 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में इन दिनों हजारों श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा के लिए चंबा पहुंच रहे हैं. इस बीच बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मणिमहेश की यात्रा पर निकले 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 8 घायल

चंबा जिले में सोमवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे. इस हादसे में 3 कार सवारों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा भरमौर से भरमाणी मार्ग पर हुआ है. चंबा पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 8 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नागरिक अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया गया. घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

घायलों की हालत गंभीर

चंबा पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा कैसे हुआ, बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मणिमहेश यात्रा के लिए निकले थे. जहां इनकी कार हादसे का शिकार हुई और कार के खाई में गिरने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें नागरिक अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है.

गौरतलब है कि चंबा में 26 अगस्त से चंबा जिले में स्थित प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है. इस धार्मिक यात्रा के लिए रोजाना सैंकड़ों लोग चंबा पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि भरमौर नेशनल हाइवे पर इन दिनों गाड़ियों का रेला निकल रहा है. जिसके कारण लंबा जाम लग रहा है और गाड़ियां घंटो इस जाम में फंस रही है. हर साल देशभर से हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शिरकत करने के लिए पहुंचते हैं. इस साल ये यात्रा 26 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक चलेगी

24 अगस्त को भी हुआ था हादसा

इससे पहले 24 अगस्त को भी पठानकोट-चंबा नेशनल हाइवे पर बनीखेत के पास एक कार खाई में गिर गई थी. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 3 घायलों को डलहौजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें भी चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में इन दिनों हजारों श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा के लिए चंबा पहुंच रहे हैं. इस बीच बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मणिमहेश की यात्रा पर निकले 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 8 घायल

चंबा जिले में सोमवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे. इस हादसे में 3 कार सवारों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा भरमौर से भरमाणी मार्ग पर हुआ है. चंबा पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 8 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नागरिक अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया गया. घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

घायलों की हालत गंभीर

चंबा पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा कैसे हुआ, बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मणिमहेश यात्रा के लिए निकले थे. जहां इनकी कार हादसे का शिकार हुई और कार के खाई में गिरने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें नागरिक अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है.

गौरतलब है कि चंबा में 26 अगस्त से चंबा जिले में स्थित प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है. इस धार्मिक यात्रा के लिए रोजाना सैंकड़ों लोग चंबा पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि भरमौर नेशनल हाइवे पर इन दिनों गाड़ियों का रेला निकल रहा है. जिसके कारण लंबा जाम लग रहा है और गाड़ियां घंटो इस जाम में फंस रही है. हर साल देशभर से हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शिरकत करने के लिए पहुंचते हैं. इस साल ये यात्रा 26 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक चलेगी

24 अगस्त को भी हुआ था हादसा

इससे पहले 24 अगस्त को भी पठानकोट-चंबा नेशनल हाइवे पर बनीखेत के पास एक कार खाई में गिर गई थी. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 3 घायलों को डलहौजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें भी चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रदेशभर में 126 सड़कें बंद

Last Updated : Aug 28, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.