ETV Bharat / state

चंबा के भरमौर में अनियंत्रित बोलेरो नाले में गिरी, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Chamba Road Accident: चंबा जिले के भरमौर में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. जिसकी वजह से बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Chamba Road Accident
Chamba Road Accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:52 AM IST

चंबा: जनजातीय जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र में हड़सर के पास रविवार रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस दुर्घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सिविल अस्पताल भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं, शवों का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम हो रहा है. थाना भरमौर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात बलमूई से हड़सर की ओर आते वक्त एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें सवार राकेश कुमार और अशनी कुमार की मौत हो गई. जबकि हादसे में अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह सभी बीती रात हड़सर से एक व्यक्ति को घर बलमूई छोड़ने गए हुए थे. लौटते वक्त दराटी पुल हड़सर से करीब 30-40 मीटर आगे ढ़ांक से गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. घटना का पता चलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी इसकी सूचना दी.

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को ग्रामीणों की मदद से नाले से निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल अनिल कुमार को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का कहना हड़सर के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि एक गंभीर घायल हुआ है. पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें: फोरलेन कटिंग के चलते पहले गिरा पुराना मकान, अब नया घर भी गिरने की कगार पर, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

चंबा: जनजातीय जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र में हड़सर के पास रविवार रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस दुर्घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सिविल अस्पताल भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं, शवों का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम हो रहा है. थाना भरमौर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात बलमूई से हड़सर की ओर आते वक्त एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें सवार राकेश कुमार और अशनी कुमार की मौत हो गई. जबकि हादसे में अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह सभी बीती रात हड़सर से एक व्यक्ति को घर बलमूई छोड़ने गए हुए थे. लौटते वक्त दराटी पुल हड़सर से करीब 30-40 मीटर आगे ढ़ांक से गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. घटना का पता चलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी इसकी सूचना दी.

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को ग्रामीणों की मदद से नाले से निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल अनिल कुमार को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का कहना हड़सर के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि एक गंभीर घायल हुआ है. पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें: फोरलेन कटिंग के चलते पहले गिरा पुराना मकान, अब नया घर भी गिरने की कगार पर, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.