चाकसू (जयपुर) : गरुड़वासी मोड़ पर तीन दिन से चल रहा वीर तेजा सर्किल का विवाद प्रशासन व जाट समाज के लोगों की आपसी सहमति से मंगलवार को निपट गया था. वहीं, इस मामले में बुधवार को जाट समाज का दूसरा गुट नाराज हो गया. इसके बाद नाराज पक्ष के लोग नेशनल हाइवे-52 बाईपास पर पहुंच गए और हाइवे जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन मामले ने और तूल पकड़ लिया. लोगों ने विरोध में पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पर पुलिस ने भी बचाव में लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने उपद्रव कर रहे 9 लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है.
9 लोग गिरफ्तार : चाकसू थानाप्रभारी राजूराम बामनिया ने बताया कि उपद्रव करने वालों में से 9 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नाराज लोगों ने हाइवे जाम किया था. पुलिस जब उन्हें समझाने पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा. थानाधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पहचान करते हुए चार नामजद व अन्य के खिलाफ राज कार्य में बाधा, हाईवे जाम करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- वीर तेजाजी सर्किल को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त, मांगों पर बनी सहमति - Protest in Chaksu
इधर, कांग्रेस नेता व जाट कार्यकर्ता हरिनारायण चौधरी, मदन चौधरी, रानी चौधरी सहित जाट समाज के लोगों ने देर रात पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना को निंदनीय बताया. लाठीचार्ज की घटना से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. वहीं, हरिनारायण चौधरी का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया है. लोग वहां पर खुशी मनाने पहुंचे थे.