ETV Bharat / state

चैती छठ का आज दूसरा दिन, शाम में खरना करने के साथ शुरू हो जाएगा 36 घंटे का निर्जला व्रत - Chaiti Chhath 2024 - CHAITI CHHATH 2024

Chaiti Chhath Kharna : चार दिवसीय चैती छठ का आज दूसरा दिन है. आज खरना है, इसको लेकर घरों में तैयारी की गई है. व्रति आज खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद निर्जला उपवास शुरू कर देंगी. पढ़ें पूरी खबर.

Chaiti Chhath 2024
Chaiti Chhath 2024
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 6:00 AM IST

पटना : चैती छठ को लेकर पटना में रौनक देखने को मिल रही है. चार दिवसीय महापर्व का आज दूसरा दिन है. आज खरना है. आज व्रती खीर-पुआ बनाएंगी. इसके खाने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. खरना के लिए छठ व्रती घाट से पानी ले जाते हैं, इसको लेकर घाटों पर पूरी तैयारी की गई है. आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.

35 मिनट तक दिया जाएगा पहले दिन अर्घ्य : कल यानी रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रती अर्घ्य अर्पित करेंगी. शाम 5 बजकर 20 मिनट से लेकर 5 बजकर 55 मिनट तक अर्घ्य अर्पण करने का शुभ समय होगा. यानी 35 मिनट तक अर्घ्य दिया जाएगा. आज ठेकुआ तैयार किया जाएगा, उसके बाद ऋतु के अनुसार फल का दउरा तैयार होगा. शाम होने के साथ छठवर्ती के साथ-साथ पूरे परिवार छठ घाट पर पहुंचेंगे. सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ महापर्व का समापन होगा.

छठ को लेकर पूरी तैयारी : छठ पूजा को लेकर पटना नगर निगम की ओर से पहले से ही घाटों के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी गई थी. छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पटना के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर लगातार छठ घाटों का निरिक्षण कर रहे हैं. उन्होंने अप्रोच रोड, बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि की जांच कर बचे हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

41 गंगा घाटों पर अर्घ्य : इस बार पटना में 41 गंगा घाट और 7 तालाबों में छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि पाटीपुल घाट से दीदारगंज के बीच अर्घ्य के लिए 41 घाट तैयार किया गया है. बांकीपुर अंचल में 12 घाट, अजीमाबाद अंचल में 9, पटना सिटी अंचल में 12, पाटलिपुत्र अंचल में 7, नूतन राजधानी अंचल में 1 गंगा घाट और 7 तालाब तैयार किए जा रहे हैं. जलस्तर में कमी के कारण कालीघाट से पटना सिटी के घाट तैयार करने में निगम को काफी परेशानी आई है. जेपी सेतु के अगले भाग तक गंगा का पानी नीचे चल गया है. ऐसे में नगर निगम समय रहते सुरक्षित घाटों को तैयार करने में जुट गया है.

बांकीपुर अंचल - घाघा घाट, रोशन घाट, पथरी घाट, चौधरी टोला घाट, पटना कॉलेज घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बरहरवा घाट, गांधी घाट, कृष्ण घाट, कदम घाट और कालीघाट.

अजीमाबाद अंचल - गाय घाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, आदर्श घाट, मिट्टन घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट और महाराज घाट.

पटना सिटी अंचल - मिर्चाई घाट, कंगन घाट, किलाघाट, खिड़की घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमड़ाही घाट, अबदुर रहमानपुर घाट, नूरपुर घाट, पंचमुखी घाट और महावीर घाट.

पाटलिपुत्र अंचल - पाटीपुल पूरब ओर पश्चिम घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट, 83 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट और एलसीटी घाट.

नूतन राजधानी अंचल - महेंदू घाट, मानिकचंद तालाब, बीएमपी तालाब, बेउर गांव का तालाब, कच्ची तालाब, पंचमंदिर तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब और महुआ बाग तालाब.

ये भी पढ़ें :-

पटना में पारंपरिक गीतों के साथ छठव्रतियों ने बनाया कद्दू और चावल का प्रसाद, नहाए खाए के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ - Chaithi Chhath Puja In Patna

नहाय खाय के साथ आज से चैती छठ की शुरुआत, जानें अर्घ्य का शुभ मुहूर्त - Chaiti Chhath Puja in Patna

पटना : चैती छठ को लेकर पटना में रौनक देखने को मिल रही है. चार दिवसीय महापर्व का आज दूसरा दिन है. आज खरना है. आज व्रती खीर-पुआ बनाएंगी. इसके खाने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. खरना के लिए छठ व्रती घाट से पानी ले जाते हैं, इसको लेकर घाटों पर पूरी तैयारी की गई है. आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.

35 मिनट तक दिया जाएगा पहले दिन अर्घ्य : कल यानी रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रती अर्घ्य अर्पित करेंगी. शाम 5 बजकर 20 मिनट से लेकर 5 बजकर 55 मिनट तक अर्घ्य अर्पण करने का शुभ समय होगा. यानी 35 मिनट तक अर्घ्य दिया जाएगा. आज ठेकुआ तैयार किया जाएगा, उसके बाद ऋतु के अनुसार फल का दउरा तैयार होगा. शाम होने के साथ छठवर्ती के साथ-साथ पूरे परिवार छठ घाट पर पहुंचेंगे. सोमवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ महापर्व का समापन होगा.

छठ को लेकर पूरी तैयारी : छठ पूजा को लेकर पटना नगर निगम की ओर से पहले से ही घाटों के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी गई थी. छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पटना के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर लगातार छठ घाटों का निरिक्षण कर रहे हैं. उन्होंने अप्रोच रोड, बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि की जांच कर बचे हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

41 गंगा घाटों पर अर्घ्य : इस बार पटना में 41 गंगा घाट और 7 तालाबों में छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि पाटीपुल घाट से दीदारगंज के बीच अर्घ्य के लिए 41 घाट तैयार किया गया है. बांकीपुर अंचल में 12 घाट, अजीमाबाद अंचल में 9, पटना सिटी अंचल में 12, पाटलिपुत्र अंचल में 7, नूतन राजधानी अंचल में 1 गंगा घाट और 7 तालाब तैयार किए जा रहे हैं. जलस्तर में कमी के कारण कालीघाट से पटना सिटी के घाट तैयार करने में निगम को काफी परेशानी आई है. जेपी सेतु के अगले भाग तक गंगा का पानी नीचे चल गया है. ऐसे में नगर निगम समय रहते सुरक्षित घाटों को तैयार करने में जुट गया है.

बांकीपुर अंचल - घाघा घाट, रोशन घाट, पथरी घाट, चौधरी टोला घाट, पटना कॉलेज घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बरहरवा घाट, गांधी घाट, कृष्ण घाट, कदम घाट और कालीघाट.

अजीमाबाद अंचल - गाय घाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, आदर्श घाट, मिट्टन घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट और महाराज घाट.

पटना सिटी अंचल - मिर्चाई घाट, कंगन घाट, किलाघाट, खिड़की घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमड़ाही घाट, अबदुर रहमानपुर घाट, नूरपुर घाट, पंचमुखी घाट और महावीर घाट.

पाटलिपुत्र अंचल - पाटीपुल पूरब ओर पश्चिम घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट, 83 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट और एलसीटी घाट.

नूतन राजधानी अंचल - महेंदू घाट, मानिकचंद तालाब, बीएमपी तालाब, बेउर गांव का तालाब, कच्ची तालाब, पंचमंदिर तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब और महुआ बाग तालाब.

ये भी पढ़ें :-

पटना में पारंपरिक गीतों के साथ छठव्रतियों ने बनाया कद्दू और चावल का प्रसाद, नहाए खाए के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ - Chaithi Chhath Puja In Patna

नहाय खाय के साथ आज से चैती छठ की शुरुआत, जानें अर्घ्य का शुभ मुहूर्त - Chaiti Chhath Puja in Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.