ETV Bharat / state

रामानुजगंज में चैतन्य देवियों की झांकी, सभी स्वरूप को किया प्रदर्शित - CHAITANYA DEVI JHANKI

रामानुजगंज के भारत माता चौक पर गुरुवार को चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया. इसमें चैतन्य देवियों के सभी स्वरूप को प्रदर्शित किया गया.

CHAITANYA DEVI JHANKI
रामानुजगंज में चैतन्य देवियों की झांकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Oct 11, 2024, 1:59 PM IST

बलरामपुर : ब्रह्माकुमारी संस्था ने गुरुवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर रामानुजगंज शहर के भारत माता चौक पर चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई. इस दौरान जीवंत स्वरूप में मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, काली, उमा सहित देवियों की झांकी प्रदर्शित किया गया. इस झांकी की खास बात यह है कि झांकी में बैठने वाली ब्रह्माकुमारी बहनें करीब चार घंटे तक एक ही मुद्रा में बैठती हैं. यह झांकी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था ने आयोजित किया.

हर व्यक्ति में जागृत हो अच्छी शक्तियां : ब्रह्माकुमारी संस्था की बीके संजू दीदी ने बताया, जब-जब धरा पर कलयुग आता है तब मनुष्य के अंदर आसुरी प्रवृत्ति आ जाता है. उसका नाश करने के लिए शिव अपनी शक्ति को धरा पर भेजते हैं. वहीं शिव शक्तियां कैसे अपनी शक्ति को जागृत करती हैं, वो शक्तियां कैसे बनती है, उनको शक्ति कहां से प्राप्त होती है, उसी शक्ति को बताने के लिए यहां कठोर तपस्या से देवियां हम रखते हैं.

रामानुजगंज में चैतन्य देवियों की झांकी (ETV Bharat)

हमारी संस्था में राजयोग मेडिटेशन होता है. मेडिटेशन के द्वारा हम उस परम शक्ति से आत्मा को परमात्मा से कनेक्ट करके हम उनका ध्यान करते हैं और हमारे अंदर वो अष्ट शक्तियां जागृत होती हैं. : बीके संजू दीदी, ब्रह्माकुमारी संस्था

कौन कौन सी हैं अष्ट शक्तियां : ब्रह्माकुमारी संस्था की बीके संजू दीदी ने बताया कि अष्ट शक्तियों में सहन करने की शक्ति, परखने की शक्ति, निर्णय करने की शक्ति, सामना करने की शक्ति, सहयोग करने सहित अन्य शक्ति. ऐसी शक्तियां हर एक आत्मा में जागृत हो, इसलिए उस शक्ति को यहां प्रदर्शित किया गया है. आठ देवियों के रूप में यहां दिखाई सबसे पहले ब्रह्माकुमारी, दुर्गा के रूप में, काली, सरस्वती, लक्ष्मी, उमा देवी के रूप, इस तरह से शक्ति को यहां प्रदर्शित करते हैं.

चैतन्य देवियों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र : ब्रह्माकुमारी संस्था हर साल की तरह इस साल भी चैतन्य देवियों की झांकी आयोजित कर रही है. यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सहित आम जन चैतन्य देवियों की झांकी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 13 अक्टूबर को इस झांकी का समापन होगा.

दशहरा से ठीक पहले वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी
महानवमी से पहले छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दिए 6070 करोड़
छत्तीसगढ़ में समयमान वेतनमान का लाभ, जानिए कितने कर्मचारियों को मिली खुशखबरी

बलरामपुर : ब्रह्माकुमारी संस्था ने गुरुवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर रामानुजगंज शहर के भारत माता चौक पर चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई. इस दौरान जीवंत स्वरूप में मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, काली, उमा सहित देवियों की झांकी प्रदर्शित किया गया. इस झांकी की खास बात यह है कि झांकी में बैठने वाली ब्रह्माकुमारी बहनें करीब चार घंटे तक एक ही मुद्रा में बैठती हैं. यह झांकी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था ने आयोजित किया.

हर व्यक्ति में जागृत हो अच्छी शक्तियां : ब्रह्माकुमारी संस्था की बीके संजू दीदी ने बताया, जब-जब धरा पर कलयुग आता है तब मनुष्य के अंदर आसुरी प्रवृत्ति आ जाता है. उसका नाश करने के लिए शिव अपनी शक्ति को धरा पर भेजते हैं. वहीं शिव शक्तियां कैसे अपनी शक्ति को जागृत करती हैं, वो शक्तियां कैसे बनती है, उनको शक्ति कहां से प्राप्त होती है, उसी शक्ति को बताने के लिए यहां कठोर तपस्या से देवियां हम रखते हैं.

रामानुजगंज में चैतन्य देवियों की झांकी (ETV Bharat)

हमारी संस्था में राजयोग मेडिटेशन होता है. मेडिटेशन के द्वारा हम उस परम शक्ति से आत्मा को परमात्मा से कनेक्ट करके हम उनका ध्यान करते हैं और हमारे अंदर वो अष्ट शक्तियां जागृत होती हैं. : बीके संजू दीदी, ब्रह्माकुमारी संस्था

कौन कौन सी हैं अष्ट शक्तियां : ब्रह्माकुमारी संस्था की बीके संजू दीदी ने बताया कि अष्ट शक्तियों में सहन करने की शक्ति, परखने की शक्ति, निर्णय करने की शक्ति, सामना करने की शक्ति, सहयोग करने सहित अन्य शक्ति. ऐसी शक्तियां हर एक आत्मा में जागृत हो, इसलिए उस शक्ति को यहां प्रदर्शित किया गया है. आठ देवियों के रूप में यहां दिखाई सबसे पहले ब्रह्माकुमारी, दुर्गा के रूप में, काली, सरस्वती, लक्ष्मी, उमा देवी के रूप, इस तरह से शक्ति को यहां प्रदर्शित करते हैं.

चैतन्य देवियों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र : ब्रह्माकुमारी संस्था हर साल की तरह इस साल भी चैतन्य देवियों की झांकी आयोजित कर रही है. यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सहित आम जन चैतन्य देवियों की झांकी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 13 अक्टूबर को इस झांकी का समापन होगा.

दशहरा से ठीक पहले वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों के लिए खुशखबरी
महानवमी से पहले छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दिए 6070 करोड़
छत्तीसगढ़ में समयमान वेतनमान का लाभ, जानिए कितने कर्मचारियों को मिली खुशखबरी
Last Updated : Oct 11, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.