दुर्ग: सुबह के वक्त टहलने निकली दो बुजुर्ग महिलाओं को बदमाशों ने निशाना बनाया. लुटेरों ने दो अलग अलग घटनाओं में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली. लूट की शिकार महिलाएं जबतक शोर मचाती तबतक बदमाश बाइक से फरार हो गए. पुलिस अब मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच कर रही है. पुलिस के हाथ अबतक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है. सीएसपी ने जरुर दावा किया है कि जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा.
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से चेन स्नैचिंग: पहली घटना वैशाली नगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक 72 साल की बुजुर्ग महिला तारामणि जैन मंदिर जा रही थी. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उनको रुकवाया. महिला जैसे ही रुकी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन खीच ली. महिला जबतक शोर मचाती तबतक बदमाश रफूचक्कर हो गए. महिला के मुताबिक लूट गई चेन दो तोले की रही.
लूटी की दोनों ही वारदातें एक जैसी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. :सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
वार्ड नंबर 14 चंद्रनगर में लूट: दूसरी घटना वार्ड नंबर 14 के चंद्रनगर की है. पूजा के लिए फूल तोड़ने निकली महिला के गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र झपट लिया. पुलिस के मुताबिक यहां भी बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक यहां भी वारदात के वक्त दो बदमाश बाइक पर सवार नजर आए. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों ने महिला को बातचीत में उलझाए रखा और मौका देखते ही गले से मंगलसूत्र खीच लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों वारदातों में शामिल बदमाशों का हुलिया एक जैसा नजर आ रहा है.