ETV Bharat / state

मंगलसूत्र पहनकर मॉर्निंग वॉक करना पड़ा भारी, दो महिलाओं के गले से झपटमारी - CHAIN SNATCHERS GANG IN DURG

बुजुर्ग महिलाओं को बदमाश अब शहर में निशाना बना रहे हैं.

दो महिलाओं के गले से झपटमारी
CHAIN SNATCHING (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2024, 3:57 PM IST

दुर्ग: सुबह के वक्त टहलने निकली दो बुजुर्ग महिलाओं को बदमाशों ने निशाना बनाया. लुटेरों ने दो अलग अलग घटनाओं में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली. लूट की शिकार महिलाएं जबतक शोर मचाती तबतक बदमाश बाइक से फरार हो गए. पुलिस अब मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच कर रही है. पुलिस के हाथ अबतक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है. सीएसपी ने जरुर दावा किया है कि जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा.

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से चेन स्नैचिंग: पहली घटना वैशाली नगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक 72 साल की बुजुर्ग महिला तारामणि जैन मंदिर जा रही थी. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उनको रुकवाया. महिला जैसे ही रुकी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन खीच ली. महिला जबतक शोर मचाती तबतक बदमाश रफूचक्कर हो गए. महिला के मुताबिक लूट गई चेन दो तोले की रही.

दो महिलाओं के गले से झपटमारी (ETV Bharat)

लूटी की दोनों ही वारदातें एक जैसी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. :सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर

वार्ड नंबर 14 चंद्रनगर में लूट: दूसरी घटना वार्ड नंबर 14 के चंद्रनगर की है. पूजा के लिए फूल तोड़ने निकली महिला के गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र झपट लिया. पुलिस के मुताबिक यहां भी बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक यहां भी वारदात के वक्त दो बदमाश बाइक पर सवार नजर आए. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों ने महिला को बातचीत में उलझाए रखा और मौका देखते ही गले से मंगलसूत्र खीच लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों वारदातों में शामिल बदमाशों का हुलिया एक जैसा नजर आ रहा है.

रायपुर में तीन चेन स्नेचर गिरफ्तार, वाहनों पर भी करते थे हाथ साफ, बुजुर्ग महिलाओं को करते थे टारगेट - Chain snatcher arrested in Raipur
Durg Chain Snatching Gang Busted: प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों में चोरी करने वाले चेन स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 10 महिलाएं गिरफ्तार
Chain Snatching: बिलासपुर में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से चेन स्नेचिंग, आरोपी फरार
भिलाई में चेन स्नेचर गिरफ्तार, लूट की कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

दुर्ग: सुबह के वक्त टहलने निकली दो बुजुर्ग महिलाओं को बदमाशों ने निशाना बनाया. लुटेरों ने दो अलग अलग घटनाओं में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली. लूट की शिकार महिलाएं जबतक शोर मचाती तबतक बदमाश बाइक से फरार हो गए. पुलिस अब मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच कर रही है. पुलिस के हाथ अबतक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है. सीएसपी ने जरुर दावा किया है कि जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा.

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से चेन स्नैचिंग: पहली घटना वैशाली नगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक 72 साल की बुजुर्ग महिला तारामणि जैन मंदिर जा रही थी. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उनको रुकवाया. महिला जैसे ही रुकी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन खीच ली. महिला जबतक शोर मचाती तबतक बदमाश रफूचक्कर हो गए. महिला के मुताबिक लूट गई चेन दो तोले की रही.

दो महिलाओं के गले से झपटमारी (ETV Bharat)

लूटी की दोनों ही वारदातें एक जैसी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. :सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर

वार्ड नंबर 14 चंद्रनगर में लूट: दूसरी घटना वार्ड नंबर 14 के चंद्रनगर की है. पूजा के लिए फूल तोड़ने निकली महिला के गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र झपट लिया. पुलिस के मुताबिक यहां भी बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक यहां भी वारदात के वक्त दो बदमाश बाइक पर सवार नजर आए. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों ने महिला को बातचीत में उलझाए रखा और मौका देखते ही गले से मंगलसूत्र खीच लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों वारदातों में शामिल बदमाशों का हुलिया एक जैसा नजर आ रहा है.

रायपुर में तीन चेन स्नेचर गिरफ्तार, वाहनों पर भी करते थे हाथ साफ, बुजुर्ग महिलाओं को करते थे टारगेट - Chain snatcher arrested in Raipur
Durg Chain Snatching Gang Busted: प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों में चोरी करने वाले चेन स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 10 महिलाएं गिरफ्तार
Chain Snatching: बिलासपुर में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से चेन स्नेचिंग, आरोपी फरार
भिलाई में चेन स्नेचर गिरफ्तार, लूट की कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.