जशपुर: कक्षा 10वीं में राज्य में तीसरा स्थान श्रेयांश यादव को मिला है. माता पिता को श्रेयांश यादव ने इस फसलता का श्रेय दिया है. श्रेयांश दावन ने कहा कि वह सिविल सर्विस में सफलता हासिल करना चाहता है. उसका यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनने का सपना है. अपने सपने को पूरा करने के लिए वो और कड़ी मेहनत आगे करेगा. पिता ने भी बेटे का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वो बेटे को आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद देंगे.
श्रेयांश ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी टॉपर लिस्ट में जशपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के श्रेयांश यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिवारजनों सहित शिक्षकों ने श्रेयांश यादव का मुंह मीठा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. श्रेयांश यादव ने कहा की उसकी सफलता के पीछे परिवारजनों, शिक्षकों और कोचिंग टीचर का महत्वपूर्ण योगदान है. गुरु के मार्गदर्शन और उचित दिशा निर्देशन में वह पढ़ाई कर सफलता हासिल करेगा. श्रेयांश के पिता शिक्षक हैं और माता हाउसवाइफ.
''मेरी सफलता में मेरे गुरुजनों और माता पिता का हाथ है. उनके दिशा निर्देशन में मैं लगातार पढाई करता रहा. आगे चलकर मैं सिविल सेवा की परीक्षा में बैठना चाहता हूं''. - श्रेयांश यादव, टॉपर छात्र
''बेटे की सफलता पर मुझे गर्व है. आगे की पढ़ाई और भविष्य के लिए जो भी वो आगे करेगा उसमें मेरा पूरा योगदान रहेगा. सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होना चाहता है. मेरी कोशिश होगी कि जो भी जरूरत मुझसे बन पड़ेगी मैं जरूर पूरा करुंगा''. - संजीव यादव, श्रेयांश के पिता
सीएम ने छात्रों को दी बधाई: माध्यमिक शिक्षा मंडल के नतीजों को लेकर छात्रों में सुबह से ही काफी उत्सकुता थी. छात्र एक दूसरे से परीक्षा परिणामों और आगे भविष्य के लिए चर्चा करते नजर आए. खुद सीएम विष्णु देव साय ट्वीट कर परीक्षा परिणामों पर छात्रों को बधाई दी है.