रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने मीनल चौबे को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मीनल चौबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हम इस बार इतिहास बदलने जा रहे हैं. रायपुर नगर निगम और सभी वार्डों में कमल खिलने वाला है. बीजेपी मेयर कंडिडेट मीनल चौबे ने कांग्रेस के महापौर पर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए. मीनल चौबे ने कहा कि 15 साल तक कांग्रेस ने जनता को छलने का काम यहां किया है. विकास के नाम पर सिर्फ सपने दिखाए हैं, किया कुछ नहीं.
मेयर कंडिडेट की नामांकन रैली: मीनल चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चार इंजन की सरकार है. विकास का काम रफ्तार के साथ अब रायपुर नगर निगम में होगा. लोगों की जो भी जरुरतें नगर निगम से हैं वो पूरी होंगी. बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि आज महिलाओं की आबादी 50 फीसदी है. कांग्रेस को आधी आबादी में से भी कोई महिला महौपार उम्मीदवार नहीं मिल पाई. कांग्रेस का ये फैसला चिंता का सबब है. बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर की जिम्मेदारी मिली है.
मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन: तय तारीख के मुताबिक आज नामांकन का अंतिम दिन है. नामांकन के अंतिम दिन सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन मीनल चौबे का भाजपा कार्यालय में किया. गाजे बाजे के साथ महिला कार्यकर्ता विशाली रैली के रुप में नामांकन के लिए निकलीं.
नामांकन रैली में दिग्गजों का दम: मीनल चौबे की नामांकन रैली में बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल हुए. बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक और चुनाव संचालक राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्र दफ्तर के भीतर मीनल चौबे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही नामांकन दाखिल करने गए. मीनल चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम रायपुर के सभी 70 वार्डों में जीत दर्ज करेंगे. रायपुर नगर निगम से कांग्रेस का राज खत्म होने वाला है.
मीनल चौबे ने दाखिल किया नामांकन: मेयर कंडिडेट मीनल चौबे ने कहा कि हम रायपुर की जनता को बिजली, पानी और सड़क की बेहतर सुविधा देंगे. जनता की गाढ़ी कमाई से जो टैक्स आता है उसका इस्तेमाल उनके लिए करेंगे. महिलाओं को मजबूत बनाने का काम करेंगे. रोजगार और शहर में स्मूथ ट्रैफिक सिस्टम देना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.
''चार इंजन की सरकार'': कांग्रेस के डबल इंजन वाले बयान पर मीनल चौबे ने कड़ा एतराज जताया. मीनल ने कहा कि हम तो चार इंजन वाली सरकार चला रहे हैं. केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है. रायपुर में चारों विधायक हमारे हैं. मुझे खुद रायपुर नगर निगम के लिए काम करने का 15 साल का अनुभव है. मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर की जनता को हमें राहत और सुविधा देनी है इसके लिए हम काम करेंगे. मीनल ने कहा की पूर्व महापौर और सभापति चुनाव नही लड़ रहे हैं तो उन्हें जीत का दावा नहीं करना चाहिए.
राजेश मूणत का दावा: बीजेपी विधायक और चुनाव प्रभारी राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर की जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना है. राजेश मूणत ने कहा कि क्या कांग्रेस के पास महिला कार्यकर्ताओं की कमी है जो घरवालियों को चुनाव लड़ाया जा रहा है. मूणत ने कहा कि हम पिछले 15 सालों से यहां नहीं जीत पाए हैं लेकिन इस बार हम इतिहास बदलने वाले हैं. मूणत ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर 700 करोड़ खर्च किए लेकिन एक भी काम नहीं हुआ.
कांग्रेस पर आरोप: रायपुर मेयर एजाज ढेबर और कांग्रेस पर मूणत ने लूटने का आरोप लगाया है. मूणत ने कहा कि स्मार्ट सिटी में 7 करोड़ का फुहारा लगाया गया जो आज तक चालू नहीं हुआ. चौक चौराहों पर अतिक्रमण है लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है. पेयजल योजना के नाम पर करोड़ों खर्च किए गए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. मूणत ने कहा कि केंद्र और राज्य ने रायपुर नगर निगम को खूब पैसा दिया लेकिन जनता को उसका कोई लाभ नहीं मिला.