रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रत परीक्षा टेट 2024 का आयोजन 23 जून को किया था. दोपहर दो बजे से शुरु हुई परीक्षा शाम 4 बजकर 45 मिनट तक चली. परीक्षा का आयोजन सभी 33 जिलों में किया गया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे अपना रिजल्ट व्यापम की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
23 जून 2024 को हुई थी परीक्षा: परीक्षा के बाद माशिम को छात्रों की ओर से दावा और कई आपत्तियां भी प्राप्त हुई थी. जिसके बाद एग्जाम के अंतिम उत्तर के आधार पर परीक्षा का परिणाम तैयार कर घोषित कर दिया गया है. रिज्लट में इस बार अभ्यर्थियों को पात्र और अपात्र भी दिखाया गया है.
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट 2024)दूसरी पाली की परीक्षा 23 जून को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा की आंसर शीट 8 अगस्त को जारी गई. 16 अगस्त तक दावा और आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख थी.
यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट: जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए व्यापम की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. रिज्लट देखने के लिए https://vyapam.cgstate.gov,in और https://vyapam.cgstate.gov.in/result.html पर जाकर चेक कर सकते हैं.