धमतरी: गर्मी की छुट्टियों के बाद बुधवार को प्रदेश के स्कूल खुल गए हैं. स्कूल के पहले दिन प्रदेश के कई स्कूलों में बच्चों का खास अंदाज में स्वागत किया गया. लेकिन धमतरी में कुछ और ही देखने को मिला. धमतरी के भाठागांव में स्कूल खुलने के पहले दिन ही हंगामा हो गया.
परिजनों ने स्कूल में जड़ा ताला: स्कूल बिल्डिंग की खराब हालत को देखकर बच्चों के पैरेंट्स नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं परिजनों ने स्कूल के चैनल गेट पर ताला भी जड़ दिया. विरोध के दौरान बच्चों के परिजनों ने बताया- "स्कूल भवन जर्जर हो चुका है. पहले भी कई बार स्कूल भवन की मरम्मत और निर्माण की मांग की गई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इससे बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है. स्कूल के छत से आए दिन प्लास्टर गिरते रहता है. पहले भी हादसे हो चुके हैं. स्कूल में करीब 100 बच्चे पढ़ रहे हैं. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा."
हंगामे के बाद पहुंचे डीईओ: स्कूल खुलते ही हंगामे की खबर मिलते धमतरी के जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं हुए. डीईओ को परिजनों ने 10 दिन में स्कूल की हालत नहीं सुधरने पर फिर से हंगामे की चेतावनी दी.
स्कूल भवन की समस्या की जानकारी कलेक्टर को दे दी गई है. जब तक मरम्मत न हो जाए, तब तक स्कूल के बच्चों को इस कक्ष में आने से मना किया जाएगा. एक अतिरिक्त कक्ष और सामाजिक भवन में अध्यापन का काम जारी रहेगा. -टी.आर जगदल्ले, जिला शिक्षा अधिकारी
पिछले सत्र में भी स्कूल बिल्डिंग की हालत थी खराब: गर्मी की छुट्टियों के बाद 26 जून से छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को खोला गया. लेकिन धमतरी में पहले ही दिन हंगामा हो गया. परिजनों के मुताबिक पिछले सत्र में भी स्कूल बिल्डिंग को लेकर कई बार बोला गया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. पूरा सत्र बीत गया. इसके बाद गर्मी की छुट्टियां आई, उसमें भी स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत को लेकर कोई काम नहीं हुआ. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुलने पर भवन की हालत देखकर परिजनों का गुस्सा बेकाबू हो गया.