ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही धमतरी के स्कूल में हंगामा, भड़क गए पैरेंट्स - Parents Protest in Dhamtari School - PARENTS PROTEST IN DHAMTARI SCHOOL

छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के पहले दिन धमतरी के स्कूल में बच्चों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत नहीं करवाने को लेकर नाराज परिजनों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया. हंगामे को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर पहुंचना पड़ा.

CG SCHOOLS OPEN TODAY
छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 4:16 PM IST

धमतरी: गर्मी की छुट्टियों के बाद बुधवार को प्रदेश के स्कूल खुल गए हैं. स्कूल के पहले दिन प्रदेश के कई स्कूलों में बच्चों का खास अंदाज में स्वागत किया गया. लेकिन धमतरी में कुछ और ही देखने को मिला. धमतरी के भाठागांव में स्कूल खुलने के पहले दिन ही हंगामा हो गया.

छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के पहले दिन स्कूल में हंगामा (ETV BHARAT)

परिजनों ने स्कूल में जड़ा ताला: स्कूल बिल्डिंग की खराब हालत को देखकर बच्चों के पैरेंट्स नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं परिजनों ने स्कूल के चैनल गेट पर ताला भी जड़ दिया. विरोध के दौरान बच्चों के परिजनों ने बताया- "स्कूल भवन जर्जर हो चुका है. पहले भी कई बार स्कूल भवन की मरम्मत और निर्माण की मांग की गई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इससे बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है. स्कूल के छत से आए दिन प्लास्टर गिरते रहता है. पहले भी हादसे हो चुके हैं. स्कूल में करीब 100 बच्चे पढ़ रहे हैं. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा."

हंगामे के बाद पहुंचे डीईओ: स्कूल खुलते ही हंगामे की खबर मिलते धमतरी के जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं हुए. डीईओ को परिजनों ने 10 दिन में स्कूल की हालत नहीं सुधरने पर फिर से हंगामे की चेतावनी दी.

स्कूल भवन की समस्या की जानकारी कलेक्टर को दे दी गई है. जब तक मरम्मत न हो जाए, तब तक स्कूल के बच्चों को इस कक्ष में आने से मना किया जाएगा. एक अतिरिक्त कक्ष और सामाजिक भवन में अध्यापन का काम जारी रहेगा. -टी.आर जगदल्ले, जिला शिक्षा अधिकारी

पिछले सत्र में भी स्कूल बिल्डिंग की हालत थी खराब: गर्मी की छुट्टियों के बाद 26 जून से छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को खोला गया. लेकिन धमतरी में पहले ही दिन हंगामा हो गया. परिजनों के मुताबिक पिछले सत्र में भी स्कूल बिल्डिंग को लेकर कई बार बोला गया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. पूरा सत्र बीत गया. इसके बाद गर्मी की छुट्टियां आई, उसमें भी स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत को लेकर कोई काम नहीं हुआ. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुलने पर भवन की हालत देखकर परिजनों का गुस्सा बेकाबू हो गया.

छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, लेकिन जर्जर भवनों में कैसे होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने कहा- "हमारी तैयारी पूरी" - CG SCHOOLS OPEN TODAY
छत्तीसगढ़ के अगले शिक्षा मंत्री का नाम दिल्ली दरबार से होगा तय, नाम फाइनल, ऐलान बाकी ! - next education minister of CG
छत्तीसगढ़ में कौन होगा अगला शिक्षा मंत्री, जानिए किसने की मंत्री बनने की खुली पेशकश - Who is next education minister

धमतरी: गर्मी की छुट्टियों के बाद बुधवार को प्रदेश के स्कूल खुल गए हैं. स्कूल के पहले दिन प्रदेश के कई स्कूलों में बच्चों का खास अंदाज में स्वागत किया गया. लेकिन धमतरी में कुछ और ही देखने को मिला. धमतरी के भाठागांव में स्कूल खुलने के पहले दिन ही हंगामा हो गया.

छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के पहले दिन स्कूल में हंगामा (ETV BHARAT)

परिजनों ने स्कूल में जड़ा ताला: स्कूल बिल्डिंग की खराब हालत को देखकर बच्चों के पैरेंट्स नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं परिजनों ने स्कूल के चैनल गेट पर ताला भी जड़ दिया. विरोध के दौरान बच्चों के परिजनों ने बताया- "स्कूल भवन जर्जर हो चुका है. पहले भी कई बार स्कूल भवन की मरम्मत और निर्माण की मांग की गई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इससे बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है. स्कूल के छत से आए दिन प्लास्टर गिरते रहता है. पहले भी हादसे हो चुके हैं. स्कूल में करीब 100 बच्चे पढ़ रहे हैं. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा."

हंगामे के बाद पहुंचे डीईओ: स्कूल खुलते ही हंगामे की खबर मिलते धमतरी के जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं हुए. डीईओ को परिजनों ने 10 दिन में स्कूल की हालत नहीं सुधरने पर फिर से हंगामे की चेतावनी दी.

स्कूल भवन की समस्या की जानकारी कलेक्टर को दे दी गई है. जब तक मरम्मत न हो जाए, तब तक स्कूल के बच्चों को इस कक्ष में आने से मना किया जाएगा. एक अतिरिक्त कक्ष और सामाजिक भवन में अध्यापन का काम जारी रहेगा. -टी.आर जगदल्ले, जिला शिक्षा अधिकारी

पिछले सत्र में भी स्कूल बिल्डिंग की हालत थी खराब: गर्मी की छुट्टियों के बाद 26 जून से छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को खोला गया. लेकिन धमतरी में पहले ही दिन हंगामा हो गया. परिजनों के मुताबिक पिछले सत्र में भी स्कूल बिल्डिंग को लेकर कई बार बोला गया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. पूरा सत्र बीत गया. इसके बाद गर्मी की छुट्टियां आई, उसमें भी स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत को लेकर कोई काम नहीं हुआ. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुलने पर भवन की हालत देखकर परिजनों का गुस्सा बेकाबू हो गया.

छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, लेकिन जर्जर भवनों में कैसे होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने कहा- "हमारी तैयारी पूरी" - CG SCHOOLS OPEN TODAY
छत्तीसगढ़ के अगले शिक्षा मंत्री का नाम दिल्ली दरबार से होगा तय, नाम फाइनल, ऐलान बाकी ! - next education minister of CG
छत्तीसगढ़ में कौन होगा अगला शिक्षा मंत्री, जानिए किसने की मंत्री बनने की खुली पेशकश - Who is next education minister
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.