ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बजी स्कूल की घंटी, जानिए कैसा रहा स्कूल में बच्चों का पहला दिन - cg schools open - CG SCHOOLS OPEN

"स्कूल जाबो पढ़े बर,अपन भविष्य ला गढ़े बर" की टैग लाइन के साथ छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव का आगाज किया गया. कोरिया और कोंडागांव जिले के सभी स्कूलों में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधी भी शामिल हुए और बच्चों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बच्चों को किताबें. यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और साइकिल बांटी गई.

CG SCHOOLS OPEN
छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 4:31 PM IST

कोरिया/कोंडागांव : 26 जून को छत्तीसगढ़ में प्रदेश भर में हर शासकीय स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस कड़ी में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खरवत में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान छात्रों को तिलक, पुष्पगुच्छ और पुस्तक भेंट कर शाला प्रवेश कराया गया.

विधायक ने बच्चों को लगाया तिलक : शाला प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत बैकुंठपुर विधायक भी शामिल हुए. विधायक ने छात्रों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया. वहीं 9वीं क्लास की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल भी वितरण किया गया. विधायक भैया लाल रजवाड़े ने मुख्यमंत्री का बच्चो के लिए संदेश पढ़ा. विधायक ने राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों को अपनी तरफ से 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की. विधायक भैया लाल रजवाड़े ने शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षकों की कमी को दूर करने की भी बात कही.

"मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही शिक्षकों को भी शुभकामनाएं देता हूं, जो स्कूल खुलते ही शाला प्रवेश का कार्यक्रम किया गया है. जिससे बच्चों में पढ़ाई लिखाई को लेकर एक उत्साह देखने को मिल रहा है. अभिभावक और शिक्षकों, दोनों को ही बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए. - भैयालाल राजवाड़े, विधायक, बैकुंठपुर

स्कूलों की दिक्कतों को दूर करने दिया भरोसा : इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, "कई स्कूलों में शाला प्रवेश को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही है, जिसको हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे. जिससे और कुछ स्कूलों में एक ही जगह में दो-दो क्लास लग रहे हैं, क्योंकि वहां छात्र कम होने की वजह से एक ही कक्षा में पढ़ाया जा रहा है."

कोंडागांव में बच्चों को पुस्तक और गणवेश बांटा : कोंडागांव जिले में भी शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया. कोंडागांव जिला मुख्यालय में यह समारोह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपन्न हुआ. यहां नए प्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य पुस्तक, गणवेश, स्कूली बस्ता और सायकल वितरित किए गए. शाला प्रांगण में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को पौधे रोपने की जिम्मेदारी दी गई.

विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर कुणाल दुदावत ने तिलक और फूलमाला से उनका स्वागत किया. विधायक उसेंडी ने बच्चों को नए शिक्षा सत्र में सफलता की शुभकामनाएं दी. उन्होंने शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा की और बच्चों को यह समझाया कि शिक्षा से ही उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है. साथ ही बच्चों को पौष्टिक भोजन भी दिया गया, जिसमें खीर-पुड़ी, छोले की सब्जी, चावल, सलाद, पापड़ शामिल थे. कलेक्टर दुदावत ने कहा, "इस प्रयास से कुपोषण को समाप्त करने में मदद मिलेगी और बच्चों को पौष्टिक आहार पहुंचाने में सहायता होगी."

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शाला प्रवेश उत्सव
छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही धमतरी के स्कूल में हंगामा, भड़क गए पैरेंट्स - Parents Protest in Dhamtari School
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक, क्लास रूम में गूंजी बच्चों की आवाज, मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव - Chhattisgarh School reopened

कोरिया/कोंडागांव : 26 जून को छत्तीसगढ़ में प्रदेश भर में हर शासकीय स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस कड़ी में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खरवत में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान छात्रों को तिलक, पुष्पगुच्छ और पुस्तक भेंट कर शाला प्रवेश कराया गया.

विधायक ने बच्चों को लगाया तिलक : शाला प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत बैकुंठपुर विधायक भी शामिल हुए. विधायक ने छात्रों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया. वहीं 9वीं क्लास की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल भी वितरण किया गया. विधायक भैया लाल रजवाड़े ने मुख्यमंत्री का बच्चो के लिए संदेश पढ़ा. विधायक ने राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों को अपनी तरफ से 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की. विधायक भैया लाल रजवाड़े ने शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षकों की कमी को दूर करने की भी बात कही.

"मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही शिक्षकों को भी शुभकामनाएं देता हूं, जो स्कूल खुलते ही शाला प्रवेश का कार्यक्रम किया गया है. जिससे बच्चों में पढ़ाई लिखाई को लेकर एक उत्साह देखने को मिल रहा है. अभिभावक और शिक्षकों, दोनों को ही बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए. - भैयालाल राजवाड़े, विधायक, बैकुंठपुर

स्कूलों की दिक्कतों को दूर करने दिया भरोसा : इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, "कई स्कूलों में शाला प्रवेश को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही है, जिसको हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे. जिससे और कुछ स्कूलों में एक ही जगह में दो-दो क्लास लग रहे हैं, क्योंकि वहां छात्र कम होने की वजह से एक ही कक्षा में पढ़ाया जा रहा है."

कोंडागांव में बच्चों को पुस्तक और गणवेश बांटा : कोंडागांव जिले में भी शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया. कोंडागांव जिला मुख्यालय में यह समारोह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपन्न हुआ. यहां नए प्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य पुस्तक, गणवेश, स्कूली बस्ता और सायकल वितरित किए गए. शाला प्रांगण में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को पौधे रोपने की जिम्मेदारी दी गई.

विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर कुणाल दुदावत ने तिलक और फूलमाला से उनका स्वागत किया. विधायक उसेंडी ने बच्चों को नए शिक्षा सत्र में सफलता की शुभकामनाएं दी. उन्होंने शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा की और बच्चों को यह समझाया कि शिक्षा से ही उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है. साथ ही बच्चों को पौष्टिक भोजन भी दिया गया, जिसमें खीर-पुड़ी, छोले की सब्जी, चावल, सलाद, पापड़ शामिल थे. कलेक्टर दुदावत ने कहा, "इस प्रयास से कुपोषण को समाप्त करने में मदद मिलेगी और बच्चों को पौष्टिक आहार पहुंचाने में सहायता होगी."

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शाला प्रवेश उत्सव
छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही धमतरी के स्कूल में हंगामा, भड़क गए पैरेंट्स - Parents Protest in Dhamtari School
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक, क्लास रूम में गूंजी बच्चों की आवाज, मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव - Chhattisgarh School reopened
Last Updated : Jun 27, 2024, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.