रायपुर : पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 194 पदों पर भर्ती लेने का फैसला किया है.जिनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के पद निकाले गए हैं. इनमें 27 प्रोफेसर, 52 एसोसिएट प्रोफेसर और 115 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती ली जाएगी. इसके अलावा दो अतिथि ग्रंथपाल की भी भर्ती होगी.जिन्हें हर महीने 30 से 40 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा.
कब तक मंगवाए गए आवेदन : पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने सभी पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई रखी है. यदि आपको भी इन पदों के लिए आवेदन करना है तो आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदन केवल बंद लिफाफे में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम कूरियर या स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है.
यूनिवर्सिटी में कई विभागों में प्रोफेसर्स की कमी : आपको बता दें कि पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में नियमित प्रोफेसरों की काफी ज्यादा कमी है.यहां पर एक प्रोफेसर के जिम्मे दो से तीन विभाग हैं.हैरानी की बात ये भी है कि यहां पर फिजिकल एजुकेशन हेड को भी विधि की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं केमेस्ट्री हेड बेसिक साइंस के डिपार्टमेंट का भी भार उठा रहे हैं.
पुराने अतिथि व्याख्याताओं को मिलेगी प्राथमिकता : यूनिवर्सिटी के उप कुल सचिव (सामान्य प्रशासन) अनिमेष देवांगन ने बताया कि अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती में कार्यरत पुराने अतिथि व्याख्याताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. शासन के बनाए गए अतिथि व्याख्यता नियम 2024 के नियमानुसार भर्ती की जाएगी. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में नियमित प्रोफेसर्स के तीन श्रेणी के पदों को भी भरा जाएगा.