रायपुर: दीपावली पर गुरु पुष्य नक्षत्र का असर कारोबार और बाजार पर देखने को मिला है. इस शुभ नक्षत्र में सर्राफा बाजार सहित अन्य बाजार गुलजार दिखा. सर्राफा सहित अन्य बाजार में कुल 200 करोड़ के कारोबार का अनुमान जताया गया है. सर्राफा मार्केट के साथ ही लोगों ने होम अप्लायंस, ऑटोमोबाइल्स, रियल एस्टेट, रेडीमेड गारमेंट और अन्य चीजों में रुचि दिखाई है.
छत्तीसगढ़ में 200 करोड़ के कारोबार का अनुमान: बाजार के तमाम सेगमेंट के साथ साथ पूरे प्रदेश में 200 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान जताया गया है. रायपुर के सर्राफा बाजार में कुल 50 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान जताया गया है. पूरे छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो सर्राफा बाजार में कुल 200 करोड़ का कारोबार हुआ है. यह सब उस शुभ नक्षत्र की वजह से हुआ है जो दीपावली के पहले गुरु पुष्य नक्षत्र के संयोग में बना.
गुरु पुष्य नक्षत्र पर राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में सराफा बाजार में लोगों की दुकानों में भीड़ दिखी. लोग अपने बजट के आधार पर सोने और चांदी के साथ ही डायमंड की खरीदी करने के लिए पहुंचे. लोगों में गुरु पुष्य नक्षत्र को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला: हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, सराफा एसोसिएशन छत्तीसगढ़
डिसकाउंट और ऑफर से बाजार गुलजार: रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे बाजार भी डिस्काउंट और ऑफर से गुलजार दिखे. जिसकी वजह से भारी संख्या में लोगों की भीड़ बाजार में दिखी. गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की है. बाजार के सभी सेगमेंट में उछाल दिखा. रियल एस्टेट से लेकर कारोबार के हर क्षेत्र में बाजार बम बम रहा.